Friday, March 20, 2020

महंत नृत्यगोपाल दास ने भक्तों से की अपील- मठों और मंदिरों में भीड़ ने होने दें, समाज सुरक्षित रहेगा तभी परम्पराएं जीवित रहेंगी

अयोध्या. देश और दुनिया में कोरोनावायरस के प्रभाव बढ़ रहा है। इस बीच अयोध्या में भी रामनवमी के अवसर पर भक्तों की काफी भीड़ लगती है। रामनवमी मेले पर लगने वाली भीड़ को रोकने की कवायद में स्थानीय प्रशासन भी जुटा हुआ है। इस बीच श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट अध्यक्ष मणिराम दास छावनी पीठाधीश्वर महंत नृत्य गोपाल दास महाराज ने देश के श्रद्धालुओं और संत धर्माचार्यो से की अपील की है कि समाज जब सुरक्षित रहेगा तभी राष्ट्र और उसको संचालित करने वाली संस्थायें, मठ मंदिर मेले और परंपरा जीवित रहेंगी। स्वंय सुरक्षित रहें और भीड़ से बचें।

नृत्यगोपाल दास नेकहा है कि सम्पूर्ण विश्व आज कोरोना जैसे घातक महामारी का शिकार हो रहा है। इस प्रकार के महासंकट का सामना हमारा देश भी कर रहा है। पूर्व मे भी इसी प्रकार की जानलेवा महामारी का शिकार भारत हो चुका है। उन्होंने कहा ऐसे संकटों का सामना समाज जागरूकता से ही कर सकता है। केन्द्र और प्रदेश सरकार की इस संबंध मे की गई अपील राष्ट्रहित मे है।हम सभी को इसका पालन करना चाहिए।

थोड़ी से आत्मसंतुष्टी के लिए समाज का बलिदान राष्ट्रहित में सही नहीं
उन्होंने कहा यह राष्ट्र हम सभी का है। भारत माता सर्वोपरि हैं। हम सभी इसके शुभचिंतक हैं। इसको बचाने के लिए भिन्न-भिन्न प्रकार से हम सभी ने संघर्ष किये हैं।आज पुनःएक घातक बीमारी से संघर्ष करने की अवश्यक्ता है। पूर्वजों ने सदैव कहा है कि समाज जब सुरक्षित रहेगा तभी राष्ट्र और उसको संचालित करने वाली संस्थायें,मठ मंदिर मेले त्योहार और परंपरा जीवित रहेंगी। यह संकट कुछ दिनों मे समाप्त हो जायेगा। इस लिए थोड़े सी आत्मसंतुष्टि के कारण समाज का बलिदान राष्ट्रहित में नही होना चाहिए।

उन्होंने कहा चैत्र नवरात्र और भगवान श्रीरामलला के परंपरागत जन्मोत्सव पर्व पर मठ-मंदिर घर-घर पूजन अनुष्ठान के द्वारा देश समाज मे शान्ति संवृद्धि हेतु हम सभी अपनी श्रद्धा निवेदित करने वाले हैं। इस बार सम्पूर्ण धार्मिक अनुष्ठानों मे शामिल होने वाले भक्त स्वंय इस महामारी को दृष्टिगत रखते हुए निर्णय करें और राष्ट्र के साथ खड़े हों।


संतों ने सदैव समाज और राष्ट्र का कल्याण चाहा है। हम सभी समाज और सरकार के साथ खड़े हैं। इस गंभीर संकट मे शासन प्रशासन जो भी समाजहित मे निर्देश देगा उसका पालन करना हमारा कर्तव्य है।

रामनवमी पर लगने वाली भीड़ को रोकने की कवायद में जुटा प्रशासन
पीएम मोदी व सीएम योगी आदित्यनाथ की अपील के बाद अयोध्या में रामनवमी के अवसर पर लगने वाली भीड़ को रोकने की कवायद शुरू हो गई है। अयोध्या के संतों से मिलकर उन्हीं से श्रद्धालुओं के मेले में न आने की अपील करवाना चाहता है। इसको लेकर डीएम अनुज कुमार झा व एसएसपी आशीष तिवारी ने कोरोना वायरस के प्रसार की रोक-थाम हेतु सोशल डिस्टेंन्सिंग एवं अन्य उपाय जिले में लागू करने के अभियान में हनुमानगढी के गद्दीनशीन महन्थ प्रेम दास महाराज, राम वल्लभा कुन्ज के महंत राज कुमार दास तथा दिगम्बर अखाड़ा के महन्थ सुरेश दास महाराज से मुलाकात कर कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने में सहयोग करने की अपील की है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्यगोपाल दास जी


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/33HFTxa

SHARE THIS

Facebook Comment

0 comments: