वाराणसी. देश ही नहीं दुनियाभर में कोरोनावायरस का प्रभाव तेजी से फैलता जा रहा है। पूरे देश में लॉकडाउन घोषित किया गया है लेकिन बावजूद लोग सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं। यहां के सब्जी मंडियों, किराना मंडियों में गुरुवार सुबह से ही सैकड़ों लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। लोगों का आरोप है कि लोकल स्टोर और ठेले वाले फिक्सड रेट के बजाए महंगे दाम पर राशन सब्जियां बेच रहे हैं।
सामानों की कालाबाजारी रोकने के लिएजिला प्रशासन ने रेट लिस्ट जारी किया है। उसमें आटा 26 रुपया किलो जबकि खुले में 30 से रुपए,अरहर दाल 85 रुपए खुले में 90 से 100 ,सेब 80 से 100 रुपए किलोग्राम के बजाय 120 रुपये किलो, संतरा 50 रुपया से 60 से 70 रुपया किलोग्राम, सरसों तेल 115 के बजाय 120 रुपए, चीनी 38 रुपए किलोग्राम के बजाय 40 से 45 रुपये किलो बिक रहा है।
वहीं लालपुर गैस एजेंसी की फोटो ्रजागरूक जनता ने वायरल किया है जिसमें सैकड़ों लोगों की भीड़ सिलेंडर लेने उमड़ी थी। एजेंसी के मालिक को इस संदर्भ में कई बार काल करने पर भी उन्होंने नहीं उठाया। इस भीड़ में संक्रमण का खतरा देखा जा सकता है। जिला प्रशासन से भी सम्पर्क करने का प्रयास किया गया है लेकिन बात नहीं हो सकी।
उप्र में संक्रमित मरीजों की संख्या 42 तक पहुंची
उत्तर प्रदेश में बुधवार को संक्रमण का सिर्फ एक केस सामने आया। लेकिन, गुरुवार को चार नए केस आए। अब पूरे प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 42 हो गई है। हालांकि, इनमें 11 कोरोना फाइटर्स भी हैं, जो इलाज के बाद ठीक भी हुए हैं। नोएडा (गौतमबुद्धनगर) में कोरोना के सबसे अधिक संक्रमित 14 लोग पाए गए हैं। वहीं, लखनऊ और आगरा में 8-8, गाजियाबाद में 3, पीलीभीत में 2 और लखीमपुर खीरी, मुरादाबाद, वाराणसी, कानपुर, जौनपुर और शामली में 1-1 केस पाए जा चुके हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2WIxwzL
0 comments: