
गोरखपुर. उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से सात मवेशी तस्करों को पकड़ा है। चार तस्करों को सिकरीगंज व तीन को बेलघाट इलाके से पकड़ा गया है। पिकअप से भागने की कोशिश कर रहे तस्करों ने पथराव कर पुलिस की दो गाड़ियों के शीशे तोड़ दिए और बाइक सवार दो पुलिस वालों को कुचलने का प्रयास भी किया था। तस्कर इससे पहले बस्ती जिले में सिपाही पर रॉड से हमला कर घायल करने के बाद भागते हुए गोरखपुर की सीमा में आए थे। इस दौरान ग्रामीणों ने तस्करों को पकड़कर जमकर पीटा। जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल है।
बस्ती जिले के लालगंज थाना क्षेत्र के बुजुर्गवार दोबौली गांव से पशु तस्करों ने रामआशीष की भैंस और पड़िया चुरा लिया। वहीं खलील के घर से गैंस सिलेंडर चुराकर भागने लगे। लालगंज पुलिस को जब इसकी खबर मिली तो पुलिस ने उनका पीछा शुरू किया। लेकिन तस्करों ने पुलिसवालों पर पथराव कर दिया और रॉड से हमला कर भागने लगे। तस्करों के हमले में एक सिपाही घायल हो गया। आरोपीसंतकबीरनगर जिले के धनघटा थाना क्षेत्र की तरफ भागने लगे। तो धनघटा पुलिास कोपुलिस को सूचना दी गई।जिसके बाद वहां की पुलिस भी तस्करों के पीछे लग गई।
लेकिन तस्कर संतकबीरनगर की सीमा से होते हुए गोरखपुर के सिकरीगंज क्षेत्र में आ गए। इस पर सिकरीगंज, बेलघाट, हरपुर बुदहट और उरुवा थाने की पुलिस ने तस्करों की घेराबंदी की। इस बीच ग्रामीणों को भी इसकी भनक लग गई।तस्करों के आतंक से परेशान ग्रामीण भी लाठी-डंडा लेकर पुलिस के सहयोग में जुट गए। खुद को चारों ओर से घिरता देख तस्कर सिकरीगंज के रोहारी गांव में घुस गए और वहां रास्ता भटक गए। वे गाड़ी से उतरकर पैदल ही भागने लगे। जिसके बाद ग्रामीणों ने चार तस्करों को पकड़ लिया और पिटाई कर पुलिस को सौंप दिया। वहीं तीन तस्कर कुआनो नदी में कूदकर उस पार जाने लगे। जिन्हें बेलघाट पुलिस ने दबोच लिया।
गिरफ्तार किए गए तस्करों की पहचान आजमगढ़ जिले के सकथपुर निवासी शाहनवाज, जगदीशपुर निवासी अंकुर यादव, निऔज निवासी मोहम्मद वाकिफ, सरायमीर निवासी आदिल, मड़ियापार निवासी तबरेज आलम, फूलपुर निवासी राशिद और फैजान के रूप में हुई है।
सीओ योगेन्द्र नारायण कृष्ण ने बताया कि सात पशु तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि ये पशु तस्कर बस्ती जिले के लालगंज और संतकबीरनगर जिले के धनघटा पुलिस और एक कार चालक पर हमला कर भाग रहे थे। गोरखपुर की सिकरीगंज और बेलघाट पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने पशु, गाड़ी, तमंचा, लोहे के रॉड और चाकू भी बरामद किया है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2UbPSpQ
0 comments: