Tuesday, March 17, 2020

बेटा-बेटी को फंदे पर लटकाने के बाद पिता ने की खुदकुशी; विवाद के चलते दो माह से मायके में है पत्नी

हमीरपुर. उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में एक शख्स ने अपने दो बच्चों को फांसी पर लटकाने के बाद खुदकुशी कर ली। घटना के वक्त पत्नी मायके में थी। पड़ोसियों के अनुसार, मृतक शराब पीने का आदी था। इसलिए उसका पत्नी से विवाद चल रहा था। सूचना पाकर पहुंची पुलिस पड़ताल में जुटी है। एसपी व एएसपी ने भी घटनास्थल पहुंचकर परिस्थितियों का जायजा लिया और पड़ोसियों से जानकारी हासिल की है।

ये मामला मौदहा थाना इलाके के भवानी गांव के मजरे अलीपुरा का है। यहां का रहने वाला अमर सिंह मकर संक्रांति पर पत्नी को मायके छोड़ आया था। उसकी ससुराल मध्य प्रदेश के सागर में है। सोमवार रात अमर ने बेटे प्रांशु (07 वर्ष) व बेटी प्रांशी (04 वर्ष) को फांसी पर लटका दिया। इसके बाद में उसने खुद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक के पास मात्र तीन बीघा जमीन है। वह होटल में काम कर गुजर बसर कर रहा था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Hamirpur Commit Suicide Case: Father Commit Suicide After Killing Their Son and Daughter In Uttar Pradesh Hamirpur


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2QohV4m

SHARE THIS

Facebook Comment

0 comments: