Thursday, March 19, 2020

लंदन से इंडिया लौटीं राधिका आप्टे, इंस्टाग्राम पर बताया-'वापसी में फ्लाइट पूरी फुल थी'

बॉलीवुड डेस्क. कोरोनावायरस के बढ़ते प्रकोप के बीच राधिका आप्टे लंदन से वापस इंडिया लौट आई हैं। राधिका ने लंदन के म्यूजिशियन बेनेडिक्ट टेलर से शादी की है और वह अक्सर मुंबई से लंदन आती-जाती रहती हैं। कोरोनावायरस के चलते राधिका मुंबई वापस लौट आई हैं और उन्होंने अपनी यात्रा का अनुभव इंस्टाग्राम पर शेयर किया है।


राधिका ने कहा फैन्स को शुक्रिया: राधिका ने अपनी एक तस्वीर शेयर करते हुए इंस्टाग्राम पर पोस्ट लिखी और कहा-दोस्तों और कलीग्स की चिंता और उत्सुकता के संदर्भ में मैं यह जानकारी दे रही हूं कि मैं लंदन से सकुशल लौट आई हूं। इमिग्रेशन पर कोई समस्या नहीं हुई। वह खाली था और अधिकारियों से काफी बातचीत हुई। हीथ्रो एक्सप्रेस पूरा खाली पड़ा था और पैडिंगटन पर भी शायद ही कोई हो।अभी के लिए बस इतना ही। आप सभी के मैसेजेस के लिए शुक्रिया। फ्लाइट पूरी फुल थी (दो दिन पहले जब मैं इंडिया से लंदन गई थी तो फ्लाइट खाली थी)। इमिग्रेशन अधिकारियों को इस बात की कोई जानकारी नहीं थी कि यूके अपनी सीमाएं भी बंद कर रहा है।


राधिका की पोस्ट को मिले खूब लाइक्स: राधिका की इस पोस्ट पर 24 घंटे के भीतर 100000 से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। एक्ट्रेस सयानी गुप्ता ने भी कमेंट करते हुए लिखा, सुरक्षित रहो, खूब सारा प्यार। एक फैन ने लिखा, आप और बेनेडिक्ट अपना ध्यान रखिए। राधिका ने 'कबाली', 'अंधाधुन', 'पैडमैन' जैसी फिल्मों के अलावा 'लस्ट स्टोरीज', 'सेक्रेड गेम्स', 'घौल' जैसी वेबसीरीज में काम किया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Radhika Apte details experience of travelling from India to UK amid coronavirus scare


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2UgyWih

SHARE THIS

Facebook Comment

0 comments: