प्रयागराज. कोरोना के कहर पर लगाम लगाने के लिए समूचा देश 21 दिनों के लिए लॉकडाउन है। केंद्र के साथ राज्य सरकार लोगों को इस बीमारी से बचाव व इसके प्रति सजग रहने के लिए जागरुक कर रही है तो वहीं तमाम लोग अफवाह फैलाकर लोगों को भ्रमित कर रहे हैं। ताजा मामला प्रयागराज से है। यहां एआईएमआईएम के जिलाध्यक्ष मंसूर आलम को पुलिस ने सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने के आरोप में गिरफ्तार किया है।
पोस्ट की ये झूठी बात
नैनी कोतवाली क्षेत्र के गंजिया मोहल्ला निवासी मंसूर आलम को एआईएमआईएम पार्टी प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के करीबी बताया जाता है। उन्होंने मंगलवार को अपने फेसबुक अकाउंट पर एक पोस्ट की। जिसमें लिखा- भारत में 500 नहीं, बल्कि 50,000 से ज्यादा लोग कोरोनावायरस से मर चुके हैं। सरकार झूठ बोल रही है। महज कुछ मिनट बाद उनकी यह पोस्ट वायरल होकर पुलिस के संज्ञान तक आ गई।
क्षेत्राधिकारी करछना आशुतोष तिवारी के संज्ञान में मामला आया तो उन्होंने तत्काल कार्रवाई करते हुए मंसूर आलम को नैनी पुलिस के जरिए गिरफ्तार करा लिया। सीओ करछना आशुतोष तिवारी ने बताया कि अफवाह फैलाने वाली पोस्ट मंसूर आलम की ओर से फेसबुक पर डाली गई थी। उसी आधार पर उन्हें उठाया गया है। उनके खिलाफ वैधानिक धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
ये है कोरेाना केस की सच्चाई
देश के 24 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेश कोरोना संक्रमण की चपेट में हैं। संक्रमितों की संख्या बुधवार सुबह तक 567 हो गई, अब तक 11 लोगों की जान गई है। तमिलनाडु के मदुरै में सुबह 54 वर्षीय संक्रमित मरीज ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। कोरोना के सबसे ज्यादा 109 मामले केरल में हैं, जबकि महाराष्ट्र (101) दूसरे नंबर पर है। मंगलवार आधी रात से अगले 21 दिनों के लिए सभी राज्यों में लॉकडाउन रहेगा।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3ajrfi7
0 comments: