Wednesday, March 18, 2020

बेटे इब्राहिम को बॉलीवुड में लॉन्च कर सकते हैं सैफ अली खान, कहा- 'उसे पूरी तैयारी रखनी चाहिए'

बॉलीवुड डेस्क. फिल्म जवानी जानेमन में नजर आ चुके सैफ अली खान हमेशा से ही अपने बच्चों के करियर पर बात करने में आगे रहते हैं। हाल ही में बेटे इब्राहिम अली खान को बॉलीवुड में लॉन्च करने की बात पर सैफ ने बताया कि ये उनके लिए एक विकल्प है। बॉलीवुड डेब्यू के लिए सलाह देते हुए सैफ ने कहा कि उन्हें इसके लिए तैयार रहना चाहिए और फिल्मों का सही तरीके से चुनाव करना चाहिए।

मुंबई मिरर को दिए एक इंटरव्यू में सैफ अली खान ने इब्राहिम के बॉलीवुड पर कहा, 'मुझे नहीं पता कि मैं उसे लॉन्च करुंगा या नहीं। मगर बॉलीवुड उसके लिए एक अच्छा करियर हो सकता हैं। वो काफी स्पोर्टी है और उसे जॉब करने से बेहतर फिल्मों में काम करना पसंद आएगा। सारा के अलावा हर किसी को इसमें दिलचस्पी थी मगर बाद में सारा भी इसके लिए राजी हो गईं'।

एक एक्टर होने के नाते अपने बेटे को बॉलीवुड करियर की सलाह देते हुए सैफ ने कहा, 'अब बॉलीवुड में सबकुछ बदल चुका है, उन्हें एक अलग बैंचमार्क मिलने वाला है। उन्हें फिल्मों के लिए तैयार रहना चाहिए और सही फिल्मों का चुनाव करना चाहिए'।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Saif Ali Khan can launch son Ibrahim in Bollywood, says- 'He should be fully prepared'


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3d1MDKm

SHARE THIS

Facebook Comment

0 comments: