Monday, March 2, 2020

महिला दिवस को लेकर विद्युत जामवाल बोले- पूरी मेल कम्युनिटी की ओर से सभी महिलाओं से माफी चाहता हूं

बॉलीवुड डेस्क (खुश्बू त्रिवेदी / नवलसिंह राठोड़). 8 मार्च को दुनियाभर में महिला दिवस मनाया जाएगा। महिलाओं को लेकर देश के ताजा हालात को ध्यान में रखते हुए हमने अभिनेता विद्युत् जामवाल से बात की। इस बातचीत में उन्होंने जोर देते हुए कहा कि लड़कियों को सेल्फ डिफेंस आना बहुत जरूरी है। साथ ही पूरी मेल कम्युनिटी की ओर से उन्होंने सभी महिलाओं से माफी भी मांगी।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
International Women's Day: Vidyut Jamwal Apologize To Every Woman From The Side Of Male Community


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3akdX4r

SHARE THIS

Facebook Comment

0 comments: