Thursday, March 12, 2020

आकाशीय बिजली की चपेट में आकर एक की मौत, ओलावृष्टि से गेहूं के साथ दलहन-तिलहन फसलों को भारी नुकसान

यूपी टीम. उत्तर प्रदेश के कई जिलों में शुक्रवार भोर अचानक मौसम बदल गया। तेज हवाओं के बीच बारिश व ओलावृष्टि हुई। एक हफ्ते के भीतर दो बार ओलावृष्टि से अन्नदाता किसानों की कमर टूट गई है। गेहूं, सरसों, मसूर, चना आदि के साथ आम की फसल को भारी नुकसान पहुंचा है। लखनऊ के साथ बाराबंकी, सीतापुर, अमेठी, सुल्तानपुर व बुंदेलखंड में बारिश के बीच ओलावृष्टि से तापमान में भी गिरावट आई है।

किसानों के सपने हुए चकनाचूर
बाराबंकी में दैनिक भास्कर प्लस ऐप ग्राउंड जीरो पर पहुंचा तो हर तरफ खेतों में ओलावृष्टि की सफेद चादर दिखी। शुक्रवार सुबह की पहली किरण के साथ शुरू हुई तेज बारिश ने फसलों को चौपट कर दिया। फसलों को लेकर किसान हमेशा अपनी आगे के योजनाओं को पूरा करने के सपने देखता है, मगर उनके सपने आज इसी आसमानी आफत में चकनाचूर हो गए। किसानों का दर्द उनकी आंखों व चेहरे पर साफ देखने को मिला।

बीते हफ्ते हुई बारिश से फसलों के नुकसान का आंकलन जिला प्रशासन द्वारा करवाया जा रहा है। लेकिन एक बार फिर आसमान से बरसी आफत ने बची फसल को बर्बाद कर दिया है। ऐसे में प्रशासन को नए सिरे से रिपोर्ट बनवानी पड़ेगी। लेकिन यह सरकारी सहायता कब प्राप्त होगी? कितनी प्राप्त होगी? फसल नुकसान के आंकलन का पैमाना क्या होगा? यह सब सोचकर ही अन्नदाता परेशान हैं।

अन्य जिलों में भी फसल चौपट
वहीं, बांदा में सदर के बड़ोखर, महुआ, डिंगवहीं आदि इलाकों में भी शुक्रवार सुबह तेज हवाओं के बीच बारिश व ओलावृष्टि हुई। खेतो में किसानों की खड़ी फसल चौपट हो गई है। वही, अन्य जिलों में बेमौसम बारिश से फसलों को काफी नुकसान पहुंचा है। किसानों ने मुआवजे की मांग की है।

आकाशीय बिजली की चपेट में आकर एक की मौत

सिद्धार्थनगर में शुक्रवार सुबह गरज चमक के साथ बारिश हुई। इस दौरान आकाशीय बिजली गिरने से एक शख्स की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, गोल्हौरा थाना इलाके के आमामाफी गांव निवासी राम लखन चौधरी शुक्रवार सुबह सेविंग कराने के लिए परसपुर गया था। लौटते समय पोखरे के पास अचानक गिरी आकाशी बिजली की चपेट में आ गया। जिससे उसकी झुलसकर मौत हो गई। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।


अगले 24 घंटे बारिश के आसार
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक जेपी गुप्ता के अनुसार उत्तरी पाकिस्तान और इससे सटे जम्मू कश्मीर पर बना पश्चिमी विक्षोभ मध्य पाकिस्तान की तरफ बढ़ गया है। इसके प्रभाव से पश्चिमी हिमालय क्षेत्र सहित उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और आसपास के मैदानी इलाकों में अगले 24 घंटे बारिश के आसार हैं। इसके अलावा 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी भी चल सकती है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
तेज हवाओं के बीच ओलावृष्टि से गेहूं की फसल चौपट।
ओलावृष्टि से ढंक गई सड़कें।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2QcrPWI

SHARE THIS

Facebook Comment

0 comments: