Saturday, March 21, 2020

सप्ताहभर यूएस में फंसे रहने के बाद भारत लौटी सुचित्रा कृष्णमूर्ति की बेटी, खुद को सेल्फ क्वारैंटाइन में रखा

बॉलीवुड डेस्क. कोरोनावायरस के प्रकोप के बीच फिल्ममेकर शेखर कपूर और अभिनेत्री सुचित्रा कृष्णमूर्ती की बेटी कावेरी ने बोस्टन से लौटने के बाद खुद को सेल्फ क्वारैंटाइन में रखा है। कावेरी बोस्टन के बर्कली कॉलेज ऑफ म्यूजिक में पढ़ाई कर रही हैं और गुरुवार को ही वापस भारत लौटी हैं। वायरस की वजह से यूएस के कॉलेज बंद कर दिए गए हैं और स्टूडेंट को होस्टल खाली करने पड़े। इसके चलते कावेरी यूएस में फंसी हुई थीं।

चिंता में पड़ गई थीं सुचित्रा

सुचित्रा ने एक बातचीत में कहा, "मां होने के नाते मैं पागल हो रही थी। वह एक सप्ताह तक वहां फंसी रही। इस चिंता में मैं सो भी नहीं पाई। जाहिरतौर पर मैं बहुत परेशान थीं। हालांकि, वह इस दौरान क्लोज फैमिली फ्रेंड के साथ रह रही थी और वहां उसकी उसकी अच्छे से केयर की जा रही थी।"


इमरजेंसी वीजा पर आई बेटी

एक्ट्रेस के मुताबिक, उनकी बेटी को इमरजेंसी वीजा पर वापस भेजा गया। वे कहती हैं, "यह सब बहुत आसान था। उसने बताया कि एयरपोर्ट पर लोग कुशल और सहानुभूति से भरे हुए थे। जब आप सोशल मीडिया और व्हाट्सएप पर वीडियो देखते हैं, तो डरने लगते हैं। यह घबराहट और अशांति अकारण है, क्योंकि हमारी सरकार और स्वास्थ्यकर्मी युद्ध स्तर पर इसे शानदार तरीके से संभाल रहे हैं।" सुचित्रा ने आगे कहा कि उनकी बेटी का एयरपोर्ट पर टेस्ट हुआ था और वह एकदम ठीक है। लेकिन एक जिम्मेदार नागिरक होने के नाते वह जो कर रही है, वह समझदारी है।

शेखर और सुचित्रा की शादी 1999 में हुई थी। 2007 में उनका तलाक हो चुका है। कावेरी अब मां के साथ ही रहती हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Shekhar Kapur And Suchitra Krishnamoorthi daughter puts herself under self-quarantine after returning from US


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3dhbI48

SHARE THIS

Facebook Comment

0 comments: