Thursday, March 12, 2020

समुदाय विशेष के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाला गिरफ्तार, होली के दिन की थी धार्मिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश

प्रयागराज. फेसबुक पर एक समुदाय विशेष के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करते हुए भड़काऊ शब्दों का इस्तेमाल करने वाले युवक को फूलपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस आरोपी की सरगर्मी से तलाश कर रही थी। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली आरोपी फूलपुर से भागने की फिराक में है, जिसके बाद फूलपुर बस अड्डे के पास से पुलिस ने आरोपी युवक को पकड़ लिया।

दरअसल फूलपुर नलकूप कालोनी, इस्लामाबाद निवासी हमजा मंसूरी ने होली के मौके पर फेसबुक पर आपत्तिजनक टिप्पणी डालकर धार्मिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश की थी। इस मामले में फूलपुर थाना पुलिस ने मुकदमा अपराध संख्या 103/2020 धारा 153 ए आईपीसी व 66 आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया था। पुलिस आरोपी युवक से पूछताछ कर इस बात का पता करने में जुटी है। आखिर इस आपत्तिजनक पोस्ट के पीछे उसका क्या मकसद था और उसके साथ कौन-कौन लोग शामिल हैं।

किसके कहने पर उसने लोगों की धार्मिक भावनाओं को भड़काने के लिए इस तरह का आपत्तिजनक पोस्ट डाला था. युवक द्वारा आपत्तिजनक पोस्ट डाले जाने को लेकर लोगों में भी काफी गुस्सा और नाराजगी थी। लोगों ने पुलिस से मामले की शिकायत कर आरोपी युवक की गिरफ्तारी करने की मांग की थी।

एसएसपी के निर्देश पर प्रभारी चौकी कस्बा राजेश कुमार एसआई अमित कुमार और कांस्टेबल इंदल प्रसाद की टीम ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
UP Police Arrest Man Arrested For Marking Offensive Remarks Against Community In Prayagraj


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3aSnAHT

SHARE THIS

Facebook Comment

0 comments: