Sunday, March 1, 2020

डॉ. कफील की पत्नी ने कहा- जेल में पति की जान को, सुरक्षा दे सरकार

अलीगढ़. अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) में सीएए के मुद्दे पर भड़काऊ भाषण देने के आरोप में मथुरा जेल में बंद गोरखपुर के डॉ. कफील खान की पत्नी डॉ. शाबिस्ता खान ने अपने पति की जान को जेल में खतरा होने की आशंका जताई है। शाबिस्ता ने डॉ. कफील को सुरक्षा दिए जाने की भी मांग की है। डॉ. कफील राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (एनएसए) के तहत 13 फरवरी से मथुरा जेल में बंद हैं।

शाबिस्ता ने इसे लेकर इलाहाबाद हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस समेत कई अधिकारियों को पत्र लिखकर जेल में अपने पति के लिए सुरक्षा की मांग की है। डॉ. शाबिस्ता खान ने जेल में कफील से मुलाकात के बाद इलाहाबाद उच्च न्यायालय, अपर मुख्य सचिव (गृह विभाग), जेल महानिदेशक, अलीगढ़ एवं मथुरा के न्यायिक एवं प्रशासनिक अधिकारियों को पत्र लिखकर आरोप लगाया है कि उनके पति को जेल में प्रताड़ित किया जा रहा है और उनसे गरिमा के खिलाफ अमानवीय व्यवहार किया जा रहा है।

वहीं मथुरा जिला कारागार के वरिष्ठ जेल अधीक्षक शैलेंद्र कुमार मैत्रेय ने इस बारे में कहा, 'यह उनका अपना कहना हो सकता है। मुझे इस बारे में कोई जानकारी नहीं है और न ही कोई नया आदेश मिला है। जहां तक जेल में बंद कैदी को विशेष सुरक्षा देने की बात है तो ऐसा कोई प्रावधान जेल मैन्युअल में नहीं है।'



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
डॉ. कफील की पत्नी शाबिस्ता ने उनको सुरक्षा दिए जाने की भी मांग की है


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2TuSbUC

SHARE THIS

Facebook Comment

0 comments: