Sunday, March 1, 2020

तेज बारिश से धुला प्रदूषण, एक्यूआई 90 पर पहुंचा, तीन महीने बाद हवा रही सबसे साफ

नई दिल्ली .शनिवार रात दिल्ली में हुई तेज बारिश के चलते रविवार को दिल्ली की आबोहवा संतोषजनक की श्रेणी में पहुंच गई और साल 2020 में सबसे साफ एयर क्वालिटी का रिकॉर्ड बना दिया। राजधानी में इतनी साफ आबोहवा 92 दिन बाद रही है। इससे पहले 29 नवंबर, 2019 को एयर क्वालिटी इससे साफ थी। दिल्ली का आरकेपुरम इलाका सबसे साफ एयर क्वालिटी वाला रहा। एनसीआर के प्रमुख शहरों नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद और फरीदाबाद में भी एयर क्वालिटी संतोषजनक की श्रेणी में रही। सोमवार और मंगलवार को एयर क्वालिटी के थोड़ा खराब होने की संभावना है।सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड (सीपीसीबी) की शाम चार बजे की रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) 90 रहा, जोकि संतोषजनक की श्रेणी में है। दिल्ली में सबसे साफ एयर क्वालिटी आरकेपुरम में रही।

आबोहवा की स्थिति

  • 0-50 अच्छा
  • 51-100 संतोषजनक
  • 101-200 मॉडरेट
  • 201-300 खराब
  • 301-400 बहुत खराब
  • 401-500 गंभीर

अगले तीन दिन बुधवार तक बढ़ेगा और गुरुवार से घटेगा पारा

  • गुरुवार को हल्की बारिश की है संभावना
  • रविवार को अधिकतम तापमान 27.6 और न्यूनतम 14.4 डिग्री सेल्सियस रहा
  • दिल्ली का तापमान अगले तीन दिन बढ़ने और फिर उसके बाद अगले तीन घटने की संभावना जताई गई है। इसका कारण गुरुवार को बारिश की संभावना है। इससे लोगों को थोड़ी राहत मिल सकती है।

दिल्ली का अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री ज्यादा
मौसम विभाग के मुताबिक रविवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री ज्यादा रहते हुए 27.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं न्यूनतम तापमान सामान्य से 2 डिग्री ज्यादा 14.4 डिग्री सेल्सियस रहा। बीते 24 घंटे में 18.6 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग ने सोमवार से बुधवार तक अधिकतम तापमान 28 डिग्री और न्यूनतम तापमान 15 डिग्री तक पहुंचने की संभावना जताई है। इस दौरान आसमान अमूमन साफ रहेगा। गुरुवार को आसमान में बादल छाने और हल्की बारिश की संभावना जताई है। यह स्थिति शनिवार तक बनी रहने का अनुमान है। ऐसे में अधिकतम और न्यूनतम तापमान दोनों में कमी आ सकती है। अधिकतम तापमान 24 और न्यूनतम 14 डिग्री तक जा सकता है।

लंबे समय तक हवा में यह सुधार बने रहने की नहीं संभावना: एक्सपर्ट

एयर क्वालिटी में सुधार शनिवार रात हुई तेज बारिश और रविवार को चली तेज हवा के कारण हुआ। रविवार को दिल्ली में हवा की अधिकतम रफ्तार 12 किलोमीटर प्रति घंटा थी और 24 घंटे में 18.6 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई। सोमवार को हवा की अधिकतम रफ्तार 12 और मंगलवार को 15 किलोमीटर प्रतिघंटा रहने की संभावना है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
राजधानी में रविवार को खुशगवार रहा मौसम।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2uJC1yB

SHARE THIS

Facebook Comment

0 comments: