उन्नाव. उत्तर प्रदेश के उन्नाव में चोरी के शक में एक युवक की चार लोगों ने बंधक बनाकर जमकर पिटाई की। जिसका वीडियो भी सामने आया है। जिसमें दबंग युवक आरोपी को लात-घूंसे और बेल्ट से बेरहमी से पीटते नजर आ रहे हैं। उन्हीं में से किसी एक ने इस घटनाक्रम का वीडियो भी बनाया था। पिटाई के बाद दबंगों ने आरोपी को पुलिस के सुपुर्द कर दिया। पुलिस ने बिना जांच व चोरी का माल बरामद किए बगैर आरोपी युवक का चालान कर दिया। लेकिन अब वीडियो सामने आने के बाद पीड़ित व उसके घरवालों ने पुलिस को आपबीती सुनाई। एसपी के निर्देश पर तीन को गिरफ्तार किया गया है।
शहर के कृष्णानगर पक्का तालाब मोहल्ला निवासी विशाल 26 फरवरी को अपने फूफा की तेरहवीं का कार्ड बांटने के लिए घर से निकला था। लेकिन दरोगाबाग मोहल्ले में चार-पांच युवकों ने उसे मवेशी चोर बताकर पकड़ लिया और बाइक पर बैठाकर मोहल्ले के बाहर बाग में ले गए। जहां उसे पीटा गया और सोने की चेन, चांदी का कड़ा, रूपए व मोबाइल छीन लिए गए। इसके बाद कांशीराम पुलिस चौकी ले जाकर विशाल को पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने बिना तफ्तीश किए उसका शांतिभंग में चालान कर दिया। जमानत मिलने के बाद उसी दिन वह घर आ गया। गुरुवार को मामले का वीडियो सामने आया है।
गुरुवार को विशाल ने अपनी मां के साथ एसपी विक्रांतवीर के पास पहुंचा और उस दिन हुई निर्मम पिटाई के बारें में जानकारी दी। एसपी ने जांच के आदेश दिए। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर छह लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। आरोपी अरविंद, राज व गौतम को गिरफ्तार कर लिया गया है। सीओ सिटी यादवेंद्र यादव ने बताया कि, अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/32X1X6h

0 comments: