Wednesday, March 25, 2020

चीन में खुले 600 से ज्यादा सिनेमाघर, दर्शकों को लुभाने के लिए रिलीज होंगी ‘अवतार’ और ‘इंसेप्शन’ जैसी फिल्में

हॉलीवुड डेस्क. कोरोनावायरस के चलते ठप्प हुआ चीन का एंटरटेनमेंट मार्केट नुकसान से उबरने के लिए तैयार है। हॉलीवुड रिपोर्टर के मुताबिक देश में करीब 600 से 700सिनेमाघरों को फिर से शुरू किया गया है। चीन को दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा बॉक्स ऑफिस माना जाता है।

टिकट बिक्री का 100 फीसदी थियेटर्स को मिलेगा
थियेटर्स में दर्शकों को लुभाने के लिए चीन पुरानी हिट फिल्मों को फिर से रिलीज करेगा। इसमें चीन का फिल्म ब्यूरो थियेटर्स की मदद करेगा। चीन फिल्म ग्रुप की तरफ से जारी एक स्टेटमेंट में कहा गया था कि, सिनेमाघरों को पुरानी पांच हिट फिल्मों के प्रिंट दिए जाएंगे। वहीं, फिल्मों के सरकारी नियामकों की शेयर होल्डर्स के साथ हुई डील के मुताबिक थियेटर्स फिल्म टिकट की बिक्री का 100 फीसदी अपने पास रखेंगे।

  • डिस्ट्रीब्यूटर्स और शेयर होल्डर्स का टिकट रेवेन्यू पर 43 फीसदी हिस्सा होता है।
  • 51 प्रतिशत थियेटर्स के पास जाता है।
  • 6 प्रतिशत सरकार को और टैक्स में दिया जाता है।

ये बड़ी फिल्में होंगी रिलीज
सिनेमाघरों में ‘अवतार’, ‘इंसेप्शन’, ‘इंटरस्टैलर’ और एवेंजर्स सीरीज की सभी फिल्में रिलीज की जाएंगी। इसके अलावा चीन में बनी ‘वुल्फ वॉरियर 2’, ‘वुल्फ टोटेम’, ‘अमेरिकन ड्रीम्स इन चाइना’ भी थियेटर्स में प्रदर्शित होंगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
More than 600 theaters open in China, films like 'Avatar' and 'Inception' will be released to woo the audience


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2UfH7wg

SHARE THIS

Facebook Comment

0 comments: