Tuesday, March 24, 2020

अब तक 37 केस: 24 घंटे के भीतर 4 नए संक्रमित मिले, कनिका की हालत में सुधार पर अभी अस्पताल में रहना होगा

लखनऊ.उत्तर प्रदेश में कोरोनावायरस की बीमारी को आपदा घोषित कर दिया गया है। प्रदेश में अब तक संक्रमण के 37 टेस्ट पॉजिटिव आए हैं। मंगलवार को 24 घंटे के भीतर 4 नए केस आए थे। हालांकि, 11 लोग इलाज के बीच ठीक भी हो चुके हैं। लॉकडाउन के बीच बुधवार को नवरात्रके पहले दिन लोग मास्क लगाकर सब्जी, दूध व फल खरीदने के लिए दुकानों पर पहुंचे। मुख्यमंत्री योगी ने प्रदेशवासियों को भरोसा दिलाया है कि दूध, सब्जी और जरूरी लोगों के घरों तक पहुचाएंगे। लोग घर से न निकलें। 10 हजार से अधिक गाड़ियों, जिसमें पुलिस के जवान, एंबुलेंस के द्वारा सब्जी, राशन और दूध घर-घर पहुंचाए जाएंगे।

कनिका को अभी कुछ दिन और अस्पताल में रहना होगा
बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर 20 मार्च को कोरोना से पॉजिटिव पाई गई थीं। उनका इलाज पीजीआई में चल रहा है। लेकिन अभी कनिका को कुछ और दिन पीजीआई में रहना होगा। डॉक्टरों के अनुसार, उनकी सेहत ठीक है। बुधवार को एक बार फिर जांच करवाई जाएगी। लगातार दो रिपोर्ट निगेटिव आने पर ही उन्हें डिस्चार्ज किया जाएगा।

यूपी-दिल्ली बॉर्डर सील
प्रदेश में संपूर्ण लॉकडाउन है। ऐसे में उत्तर प्रदेश-दिल्ली बॉर्डर पर बैरिकेडिंग लगाकर सीमा सील कर दी गई है। सिर्फ आवश्यक सेवाओं को जन जन तक पहुंचाने वाले वाहनों को ही आने जाने दिया जा रहा है।

इतने केस यहां आए,11 ठीक भी हुए-

शहर संक्रमण के मामले इलाज के बाद ठीक हुए
लखनऊ 08 01
आगरा 08 07
गाजियाबाद 03 02
गौतमबुद्धनगर (नोएडा) 11 01
लखीमपुरखीरी 01
जौनपुर 01
शामली 01
पीलीभीत 01
कानपुर 01
मुरादाबाद 01
वाराणसी 01
कुल 37 11


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
दिल्ली-नोएडा बॉर्डर पर वाहनों को चेक कर दी जा रही जाने की अनुमति।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/39gAVZe

SHARE THIS

Facebook Comment

0 comments: