Thursday, March 12, 2020

महिला ने शोहदे को 3 सेकेंड में मारे 7 चप्पल; दोस्ती नहीं करने पर बेटी को तेजाब से नहलाने की दे रहा था धमकी

कानपुर. उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में एक महिला ने बेटी के साथ आए दिन छेड़खानी कर रहे शोहदे को गुरुवार की शाम दबोच लिया और उसकी सरेआम जमकर पिटाई की। महिला ने तीन सेकेंड में सात चप्पल मारे। आरोप है कि, शोहदा महिला की बेटी से राह चलते छेड़खानी करता था। युवती पर जबरन दोस्ती करने का दबाव बना रहा था। दोस्ती नहीं करने पर तेजाब से नहलाने की धमकी दे रहा था। महिला ने पिटाई के बाद मनचले को पुलिस को हवाले कर दिया।

महिला ने वीडियो भी बनवाया, अब वायरल
कल्याणपुर में रहने वाली एक युवती प्राइवेट फर्म में काम करती है। वह नौकरी के सिलसिले में हर दिन रावतपुर आती-जाती है। छपेड़ा क्षेत्र निवासी एक युवक उसे आए दिन राह चलते छेड़ता था। अभद्र कमेंट कर उसे परेशान करता था। युवती ने यह बात अपने परिजनों को बताई।

शोहदे को पुलिस थाने ले गई
गुरूवार की शाम शोहदा युवती का पीछा कर रहा था। युवती ने अपनी मां को फोन पर बताया कि वही लड़का आज फिर से पीछा कर रहा है और परेशान का रहा है। युवती के परिजनों ने शोहदे को पनकी रोड पर दबोच लिया। इसके बार महिला ने शोहदे का कॉलर पकड़कर उसकी चप्पलों से जमकर धुनाई कर दी। युवती की मां आरोप है कि शोहदा चार बाइकों से दोस्तों के साथ आया था और बेटी को बस से खींचने का प्रयास किया था। शोहदे की पिटाई देख तमाशबीनों की भीड़ जमा हो गई। पिटाई की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शोहदे को हिरासत में लेकर थाने ले गई।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
पिटाई का वीडियो वायरल।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/33g7khh

SHARE THIS

Facebook Comment

0 comments: