
बॉलीवुड डेस्क. कोरोनावायरस के डर से कई देशों में लोग घरों से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं। ऐसे में जर्मनी की एक महिला इस तनाव से निपटने के लिए खास तरीका निकाला। वो किचन मेंकाम करने के दौरानमाधुरी दीक्षित के गाने 'एक-दो-तीन' पर थिरकनेलगी। इसी दौरान उसके दोस्त ने उसका वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया, जो जल्द ही वायरल हो गया। खुद माधुरी ने भी इस वीडियो कोशेयर कर लोगों को खास मैसेज दिया।
ये डांस वीडियो को मिस्टर बेलुश नाम के ट्विटर हैंडल ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया। जिसके साथ उसने लिखा, 'कोरोनावायरस की वजह से जब पूरी दुनिया तनाव में है, तब मेरी सहकर्मी कैटेरिना कोरोसिदू इस वायरस के तनाव से खुद को दूर रहने के लिए डांस को एंजॉय कर रही है।' आगे उसने लिखा, 'कैटेरिना ग्रीस से है और प्रसिद्ध भारतीय अभिनेत्री माधुरी की बड़ी फैन है।'
माधुरी को पसंद आया वीडियो
इस वीडियो को शेयर करते हुए माधुरी ने लिखा, 'वीडियो बहुत पसंद आया... ऐसी कई चीजें हैं जिन्हें हम घर पर कर सकते हैं। अपने प्रियजनों के साथ वक्त बिता सकते हैं, नई चीजों को खोजकर सीख सकते हैं। वर्कआउट, डांस, सिंगिंग समेत वे सभी चीजें कर सकते हैं, जो वक्त की कमी की वजह से आप नहीं कर सके। चलो इस वक्त का ज्यादा से ज्यादा लाभ लें। सुरक्षित रहें और घर पर रहें।
कैटेरिना ने कहा- नमस्ते इंडिया
कैटेरिना का ये वीडियो तुरंत ही वायरल हो गया, जिसके बाद उसने एक अन्य वीडियो शेयर करते हुए इतना प्यार देने के लिए लोगों को शुक्रिया कहा। वीडियो में उसने कहा, 'हैलो...नमस्ते इंडिया। मेरा नाम कैटेरिना कोरोसिदू। मैं मूलत: ग्रीस से हूं, लेकिन वर्तमान में जर्मनी में रह रही हूं। मेरे 'एक-दो-तीन' डांस वीडियो को पसंद करने के लिए मैं आप सभी को धन्यवाद कहना चाहती हूं। मैं माधुरी दीक्षित जी की बहुत-बहुत बड़ी फैन हूं और जल्द ही आपके सामने एक और वीडियो लेकर आऊंगी। उम्मीद है मुझे आपको सपोर्ट फिर से मिलेगा। थैंक्स और भारत के मेरे दोस्तों को ढेर सारा प्यार खासकर माधुरी दीक्षित जी को। लव यू.. बाय।'
##Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/33pKtA1
0 comments: