रायबरेली. जिले के हरचंदपुर थाना क्षेत्र के गंगागंज स्थित गोपाल ढाबे के पास स्थित बाग में एक अज्ञात युवती का हाथ पैर-बंधा अधजला शव मिला है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची फोरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल की जांच की है। पुलिस को आशंका है कि युवती की पहले हत्या की गई और फिर पहचान छुपाने के लिए उसे जला दिया गया। फिलहाल पुलिस ने शव की पहचान के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया है।
पुलिस के मुताबिक, हरचंदपुर थाना क्षेत्र के गंगागंज के पास बाग में एक अज्ञात युवती का अधजला शव मिला है। युवती के हाथ पैर रस्सी से बंधे हुए पाए गए हैं। फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। पुलिस के लिए सर्वप्रथम युवती की पहचान बड़ा मामला है, इसके लिए सोशल मीडिया पर फोटो जारी किया है।
इस बीच फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट प्रतिभा त्रिपाठी ने घटनास्थल का जायजा लिया उन्होंने बताया कि मृतका के हाथ-पैर बांधे थे, गले के आसपास भी किसी चीज के बांधने के निशान बताए जा रहे हैं।
एसपी ने कहा कि थाने से सूचना मिली के मेन रोड से 50-60 मीटर दूरी पर महिला का जला हुआ शव पड़ा हुआ है। उस सूचना पर सीओ, थानाध्यक्ष, फाेरेन्सिक टीम और सर्विलांस टीम मौके पर पहुंची। जांच में ऐसा लग रहा है कि शव 25 से 30 वर्षीय महिला का हो सकता है। अभी शिनाख्त नहीं हुई है, इसलिए हम सूचना जारी करेंगे। इससे हमें मदद मिलेगी और आगे की पड़ताल आसान होगी।
एसपी ने कहा ऐसा लग रहा है कि कहीं और इसकी हत्या की गई है फिर थाना क्षेत्र में शव को डालकर जला दिया गया है। ऐसा प्रतीत हो रहा है। बाकी शिनाख्त होने पर पंचनामा, पोस्टमार्टम और डीएनए जांच कराकर जल्द से जल्द खुलासा किया जाएगा।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/38Ub89s
0 comments: