Tuesday, February 11, 2020

नाबालिग बेटी को बंधक बनाकर हुआ था रेप, मामले की पैरवी कर रहे पिता की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या की

फिरोजाबाद. उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में सोमवार देर रात एक रेप पीड़िता के पिता की गोली मारकर हत्या कर दी गई। वो अपनी नाबालिग बेटी से रेप के मामले की पैरवी कर रहा था। घरवालों ने भी रेप के आरोपी पर ही हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

पुलिस के मुताबिक, फिरोजाबाद के थाना उत्तर क्षेत्र के निवा बाजार से घर लौट रहे थे। गली में पहुंचते ही उन पर बाइक सवार दो लोगों ने तमंचे से फायरिंग कर दी। गोली लगते ही वो लहूलुहान होकर जमीन पर गिर गए और हमलावर भाग निकले। गोली की आवाज सुन आसपास के लोग दौड़े और मौके पर पड़े अधेड़ के घरवालों को सूचना दी। घरवालों ने उन्हें मेडिकल कॉलेज पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

हत्या का पता चलते ही एसपी सिटी प्रबल प्रताप, सीओ सिटी डॉ. अरुण कुमार मेडिकल कॉलेज पहुंचे। उन्होंने परिवारीजनों से काफी देर तक पूछताछ की। एसपी सिटी ने बताया कि मृतक व्यक्तिकी नाबालिग बेटी के साथ रेप हुआ था। परिवारीजनों का रेप के आरोपी पर ही हत्या का भी आरोप है।

आरोप है कि मृतक की बेटी के साथ 2019 में रेप हुआ था
परिवारीजनों ने आरोप लगाया कि मृतक की बेटी के साथ अगस्त 2019 में शिकोहाबाद निवासी आचमन उपाध्याय ने बंधक बनाकर रेप किया था। उसका मुकदमा चल रहा है। अधेड़ पिता इस मामले की पैरवी कर रहा था। इस पर कई बार उन्हें धमकी भी मिली थी। वहीं पुलिस का कहना है कि फरार आरोपी पर इनाम घोषित है। उसके घर की कुर्की हो चुकी है। उसे पकड़ने के लिए दबिश दी जा रही है।

एसपी सचिंद्र पटेल ने बताया कि अधेड़ की नाबालिग बेटी से अगस्त 2019 में बंधक बनाकर रेप किया गया था। आरोपी आचमन उपाध्याय पर इनाम घोषित है। उसके घर की कुर्की हो चुकी है। उस पर दुराचार का मुकदमा दर्ज है। उसे पकड़ने के लिए दबिशें दी जा रही हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
प्रतिकात्मक फोटो


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2HfHNui

SHARE THIS

Facebook Comment

0 comments: