Saturday, February 1, 2020

मारकोस कमांडो ने हेलीकॉप्टर से रिहर्सल की, स्टीमर और वाटर स्कूटर नदी में उतारे

लखनऊ.लखनऊ में 5 से 9 फरवरी तक चलने वाले 11वें डिफेंस एक्सपो की तैयारियां तेज हो गई हैं। सेना के जवान पहुंच गए हैं। उन्होंने गोमती नदी में तैयारियां भी शुरू कर दी हैं। मुंबई में ताज होटल पर आतंकी हमले के दौरान लोगों की जान बचाने वाले मारकोस कमांडो भी मुस्तैद हो गए हैं। मारकोस कमांडो ने शनिवार को हेलीकॉप्टर के साथ अभ्यास किया। इससे पहले जवानों ने सेलिंग बोट से अभ्यास किया। स्टीमर और वाटर स्कूटर भी नदी में उतारे।

165 विदेशियों समेत 989 लोग पहुंचेंगे

एक्सपो में शामिल होने के लिए 989 लोगों ने रजिस्ट्रेशन करवा लिया है। इनमें 165 विदेशी मेहमान हैं। एक्सपो में 70 देशों की 165 विदेशी कंपनियां शामिल होंगी।

35 देश भारतीय उपकरण खरीद सकते हैं

एक्सपो में अमेरिका, ब्रिटेन और ब्राजील समेत कई देशों की कंपनियां आ रही हैं। 35 देशों से भारत में बने उपकरणों और पुर्जों की खरीद के एमओयू हो सकते हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
गोमती नदी में मारकोस कमांडो ने हेलीकॉप्टर से रिहर्सल की।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2RPuYgD

SHARE THIS

Facebook Comment

0 comments: