Saturday, February 1, 2020

पत्नी और उसके प्रेमी पर युवक ने बरसाए बम, दोनों घायल; देसी बम से भरा बैग लेकर पहुंचा था

अयोध्या. कांशीराम कालोनी में शनिवार शाम एक युवक ने अपनी पत्नी की बेवफ़ाई से नाराज होकर पत्नी व उसके प्रेमी पर बम से हमला कर दिया। हमले में उसकी पत्नी वे उसका प्रेमी दोनों घायल हो गए हैं, जिन्हें अयोध्या के श्रीराम हास्पिटल में इलाज के लिए भर्ती किया गया है। आशनाई के चक्कर मे कांशीराम कॉलोनी में 3 बम फेंके गए। कॉलोनी मेंएक संदिग्ध बैग भी बरामद किया गया है। बम डिस्पोजल दस्ते ने मौके पर पहुंचकर बम निष्क्रिय किए।


पत्नी की बेवफाई से नाराज पति ने देसी सुतली बम से हमला किया था।सीओ अयोध्या अमर सिंह ने बताया कि जालिम नाम के व्यक्ति ने अपनी पत्नी व उसके मौजूद व्यक्ति मनोज यादव पर बम से हमला किया। महिला के पैर में व उसके साथी मनोज यादव के हाथ में चोट आई है। दोनों की हालत खतरे से बाहर है। दोनों हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। आरोपी भाग गया है, उसकी तलाश की जा रही है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
बम निरोधक दस्ते के साथ मौके पर जांच करती पुलिस।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/31drkQH

SHARE THIS

Facebook Comment

0 comments: