![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/02/04/sul_1580824228.jpg)
सुल्तानपुर. उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले में एक गांव की रहने वाली युवती ने सोमवार रात जहर खाकर खुदकुशी कर ली। पीड़ित परिवार का आरोप है कि, बेटी ने दिसंबर माह में दो सगे भाईयों समेत तीन पर छेड़खानी का मामला दर्ज कराया था। लेकिन पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार नहीं किया। इस बीच आरोपी अदालत से जमानत पाने में कामयाब हो गए। उसके बाद युवती को और ज्यादा परेशान किया जाने लगा। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। गांव में तनाव है। पुलिस बल तैनात है।
मामला थाना दोस्तपुर के कनकपुर गांव का है। 18 वर्षीय युवती सोमवार शाम बाजार गई थी, जहां बदमाशों ने उसके साथ छेड़खानी की। इससे आहत युवती घर पहुंची और देर रात जहर खाकर जान दे दी। मंगलवार सुबह परिजनों ने युवती का शव देखा तो पुलिस बुला ली। परिवार वालों ने इस घटना के लिए पुलिस को जिम्मेदार ठहराया है।
परिवार का आरोप है कि, दोस्तपुर पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर दिसम्बर 2019 में तीन युवकों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराया था। आरोपियों में दो सगे भाई अर्पित और पवन के अलावा उनके ही पड़ोस का अंकित शामिल था। हालांकि एफआईआर दर्ज होने के बाद पुलिस ने आरोपितों की पुलिस ने गिरफ्तारी नहीं की। पुलिस ने चार्जशीट फाइल कर दी थी। आरोपियों को न्यायालय से जमानत मिल गई।
इसके बाद आरोपियों ने फिर से युवती को परेशान करना शुरू कर दिया। गांव में तनाव की स्थिति को देखते हुए पुलिस ने आनन-फानन में आरोपित अर्पित को गिरफ्तार किया। पुलिस अधीक्षक शिवहरि मीणा ने बताया कि इसके अलावा दो अन्य आरोपित पवन और अंकित की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें भेज दी गयी हैं। जल्द ही दोनों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Silo4H
0 comments: