Thursday, February 13, 2020

पांच छात्राओं ने प्रिंसपल व दो शिक्षकों पर लगाया यौन उत्पीड़न का आरोप, पुलिस ने मामला दर्ज किया

बांदा. उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में जिला परिषद कृषि महाविद्यालय की पांच छात्राओं ने कॉलेज के प्रिंसिपल और दो शिक्षकों पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है। आरोप है कि कॉलेज की अन्य कई छात्राओं के साथ दुष्कर्म किया गया है, लेकिन डर के चलते कोई भी मुंह खोलने को तैयार नहीं हैं। पुलिस का कहना है कि फिलहाल सिर्फ एक छात्रा की शिकायत उनके पास आई है, जिसपर मुकदमा लिख लिया गया है। अन्य छात्राओं से बात कर उनके बयान भी दर्ज किए जाएंगे।


महाविद्यालय की छात्रा ने अपने प्रार्थना पत्र में बताया कि 'मेरे साथ कई महीनों से टीचर प्रशांत यौन उत्पीड़न कर रहे थे, जब मैंने इसकी शिकायत प्रिंसिपल से की तो उन्होंने कोई कार्रवाई करने की बजाय मुझे उल्टा धमका कर भगा दिया।'एक अन्य छात्रा ने बताया कि 'यौन उत्पीड़न करने वाले शिक्षकों ने कई लड़कियों के साथ बलात्कार किया है, बहुत सी लड़कियां भविष्य खराब किए जाने के डर से अपना मुंह नहीं खोल रहीं हैं।'


कॉलेज प्रिंसिपल आरके गुप्ता ने बताया कि 'मुझ पर लगे इल्जाम बेबुनियाद हैं। मैंने किसी लड़की के साथ छेड़छाड़ नहीं की, इस घटना की सूचना मैंने अपनी प्रबंधक सरिता द्विवेदी (भाजपा विधायक प्रकाश द्विवेदी की पत्नी) को भी दे दी है। एक लड़की मेरे पास टीचर प्रशांत की शिकायत लेकर आई थी, जिसके बाद मैंने आरोपी को सस्पेंड कर दिया है। लड़कियों की समस्याओं के समाधान के लिए अपने कॉलेज में अब तक कोई आंतरिक शिकायत समिति नहीं बना रखी थी।


नगर उपाधीक्षक आलोक मिश्रा ने बताया कि एक छात्रा द्वारा अपने प्रिंसिपल और दो शिक्षकों पर छेड़खानी की शिकायत की गई है। जिसपर तत्काल अभियोग पंजीकृत करा दिया गया है, विवेचना में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी। शारीरिक शोषण और बलात्कार जैसी जो भी बातें बताई जा रही हैं। वह जांच और बयान में साफ हो जाएगा। अभी किसी और लड़की ने पुलिस में शिकायत नहीं की है। जो कॉलेज में छात्राओं से जुड़ी सुरक्षा कमेटियां होनी चाहिए उनकी भी जांच की जाएगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
पुलिस मामले की जांच में जुट गई।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2HjdCCv

SHARE THIS

Facebook Comment

0 comments: