Wednesday, February 12, 2020

योगी सरकार अपने कैबिनेट मंत्रियों को देगी आईपैड, अगली बैठक पेपरलेस होगी

लखनऊ. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में अगले हफ्ते होने वाली कैबिनेट की बैठक 'पेपरलेस' हो सकती है। सरकार ने कैबिनेट मंत्रियों को तकनीकीयुक्त बनाने के लिए आईपैड देने का निर्णय लिया है। इसके लिए मंत्रियों को प्रशिक्षित भी किया जाएगा।

बीते 5 से 9 फरवरी तक लखनऊ में डिफेंस एक्सपो 2020 का आयोजन किया गया था। जिसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को आईपैड का इस्तेमाल करते हुए देखा गया था। मुख्यमंत्री कार्यालय के अनुसार, योगी ने यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सीखा है। पीएम ने डिजिटल इंडिया मुहिम की शुरूआत की थी। अक्सर वे सम्मेलनों व बैठकों में आईपैड का इस्तेमाल करते हुए देखे जाते हैं।

अब उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार ने अपने मंत्रिमंडल के मंत्रियों को आईपैड देने का फैसला किया है, ताकि वे अपने हाईटेक मुख्यमंत्री के पदचिन्हों पर चलते हुए उन्हें डिजिटल इंडिया की मुहिम को सार्थक बना सकें। अगली कैबिनेट बैठक पूरी तरह से पेपरलेस होने की उम्मीद है और नोट्स संबंधित आईपैड के माध्यम से मंत्रियों को भेजे जाएंगे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ। -फाइल


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2SpAKG2

SHARE THIS

Facebook Comment

0 comments: