Monday, February 3, 2020

9वीं के छात्र ने क्लास रूम में लगाई फांसी, परिजनों का आरोप- हत्या कर फंदे पर लटकाया गया शव

कानपुर. उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में जुगल देवी इंटर कॉलेज में पढ़ने वाले 9वीं के छात्र आशुतोष (14) ने रविवार रात अपने क्लासरूम में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। सोमवार सुबह 10 बजे स्कूल खुला तो बच्चों ने स्कूल के दूसरी मंजिल पर स्थित कमरा नंबर 22 में उसका शव पंखे से लटकते हुए देखा। छात्र कैंपस में ही हॉस्टल में रहता था। खुदकुशी का कारण अभी साफ नहीं है। आशुतोष को आखिरी बार रात नौ बजे देखा गया था। वह गैलरी में लगे सीसीटीवी में भी टहलते हुए दिखाई दे रहा है।

स्कूल प्रबंधन की सूचना पर पहुंची पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने घटना स्थल का निरीक्षण किया। आशुतोष मूलरूप से गोंडा का रहने वाला था। उसके पिता कामता प्रसाद गोंडा में प्राइमरी टीचर हैं। जबकि, मां का निधन हो चुका है। वह नवाबगंज थाना क्षेत्र स्थित जुगल देवी इंटर कॉलेज में कक्षा 9 का छात्र था।

आशुतोष ने जिस रूम में फांसी लगाई है, वहां पर सीसीटीवी कैमरा लगा है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज निकलवाने में जुटी है। आशुतोष ने जिस कमरे में फांसी लगाई, उसके ठीक सामने वाले हॉल में छुट्टी के दिन फिल्म दिखाई जाती है। रविवार को आशुतोष ने सभी दोस्तों के साथ बाहुबली फिल्म देख थी और इसके बाद सभी छात्र हॉस्टल आ गए थे। हॉस्टल की गैलरी में लगे सीसीटीवी कैमरें में आशुतोष 09:09 बजे टहलते हुए दिखाई दे रहा है।

मृतक की बुआ ने बताया कि इसी सत्र में आशुतोष का एडमिशन कराया था। हमें किसी तरह की सूचना नहीं दी गई है। बच्चा पूरी रात नहीं रहा। कहां चला गया ये तो स्कूल तो जिम्मेदारी है। हमें सिर्फ ये बताया गया कि बच्चे तबियत बहुत खराब है आप आ जाइए। उन्होंने हत्या के बाद शव को फांसी पर लटकाए जाने का आरोप लगाया है।

डिप्टी एसपी अजीत सिंह चौहान ने बताया कि, आशुतोष रविवार रात लगभग साढे नौ से दस बजे तक देखा गया था। सोमवार सुबह वो अपने बेड पर नहीं मिला तो उसे ढूंढा गया तो उसका शव क्लास रूम में फांसी से लटकता हुआ मिला। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर मौत की सही वजह पता चला पाएगी। सीसीटीवी कैमरे में बच्चा गैलरी की लाईट ऑफ कर रहा था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
आशुतोष। -फाइल


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2RTmR2E

SHARE THIS

Facebook Comment

0 comments: