Sunday, February 2, 2020

9 सीसीटीवी कैमरे में नहीं दिखे मॉर्निंग वॉक के लिए कब निकले रणजीत, पत्नी ने कहा- कमलेश तिवारी की तरह मिलती थी धमकी

लखनऊ. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में विश्व हिन्दू महासभा के अध्यक्ष रणजीत बच्चन की रविवार सुबह मॉर्निंग वॉक के दौरान अज्ञात लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी। रणजीत अपने घर से टहलने के लिएकब निकले यह जानकारी पुलिस को नहीं हो पा रही। विधायक निवास ओसीआर बिल्डिंग में लगे 9 सीसीटीवी कैमरों में रणजीत बच्चन का घर से निकलने का फुटेज सीसीटीवी में नहीं मिला है। ओसीआर बी ब्लाक-604 में रहने वाले रणजीत बच्चन के नाम आवास अलाट नहीं था। फिलहाल पुलिस दो एंगल पर हत्याकांड की जांच कर रही है। पुलिस ने साथ में मौजूद मौसेरे भाई आदित्य श्रीवास्तव और अन्य करीबियों से पूछताछ कर रही है। इस बीच पत्नी कालिंदी का कहना है कि जिस तरह कट्टरपंथी लोगों ने कमलेश तिवारी की हत्या की उसके बाद आए दिन कमलेश तिवारी की तरह ही रणजीत को भी धमकी मिलती थी।

हालांकि पुलिस की जांच में पाया गया है कि रणजीत ओसीआर परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों में सुबह निकलते दिखायी नहीं दिए लेकिन वह परिसर के बाहर हजरतगंजके पास लगे सीसीटीवी कैमरे में जाते हुए दिख रहे हैं। उनके पीछे एक व्यक्ति शॉल ओढ़े चल रहा है। पुलिस यह नहीं तय कर पा रही है कि वह ओसीआर से ही सुबह निकले हैं या फिर रात में वह कहीं और रुके थे। इसी गुत्थी को सुलझाने में पुलिस जुटी हुई है।

इस बीच यह पाया गया है कि30 दिसम्बर, 2013 में राज्य संपत्ति विभाग ने पत्नी कालिंदी के भारतीय सोशल वेलफेयर फाउंडेशन के नाम एक साल के लिए अलॉट किया था। जिसके बाद से आवास को कभी रिनिवल नहीं कराया गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में आवास पर आने जाने वालों लोगों की डिटेल खंगाल रही हैं।

ज्योति नाम की लड़की की नौकरी के संदर्भ में आज रणजीत नोएडा जाने वाले थे

बी ब्लॉक-604 में सुबह से मौजूद कुछ लोगों में से एक युवती ने बताया उसे आज नौकरी के लिए नोयडा जाना था। पुलिस की जांच में यह पाया गया कि, मृतक रणजीत बच्चन नोयडा में आज ज्योति नाम की लड़की की नौकरी के सम्बंध में नोयडा जाने वाले थे। फिलहाल पुलिस रणजीत बच्चन के नौकरी लगाने को लेकर भी जांच कर रही हैं। पुलिस मृतक रणजीत के करीबी आशीष पटेल की पत्नी को लाई थाने पर लाकर पूछताछ कर रही है।

मृतक के करीबी आशीष पटेल की पत्नी से पुलिस कर रही पूछताछ कर रही हैं। पुलिस ने पत्नी और वारदात के समय घटना में घायल हुए आदित्य श्रीवास्तव से भी पूछताछ किया हैं। पुलिस की अभी तक कि जांच में पाया गया यह मामला करीबियों से जुड़ा है।

साली ने दर्ज कराई थी छेड़छाड़ करने एफआईआर
विश्व हिन्दू महासभा के अध्यक्ष रणजीत बच्चन पर एक सितंबर 2017 को गोरखपुर जिले में रहने वाली साली छेड़छाड़ और धमकी देने की एफआईआर दर्ज कराई थी। जिस मामले को लेकर परिवार में विवाद बड़ गया हैं परिवार वाले दूर रहने लगे।

मृतक रणजीत बच्चन का एक फरवरी 2020 को जन्मदिन था। जन्मदिन के दिन सुंदर कांड के बाद लोगों ने हवन किया था। जो कार्यक्रम देर रात तक चला था। कमरें में विश्व हिन्दू महासभा की रसीद मिली। जिसमें चन्दा देने वालों में साथ मे रहे आदित्य श्रीवास्तव भी शामिल हैं। आदित्य ने 2100 रुपये का चन्दा दिया था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
विश्व हिन्दू महासभा के अध्यक्ष रणजीत बच्चन की हत्या


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3b8hYKG

SHARE THIS

Facebook Comment

0 comments: