देवरिया. उत्तर प्रदेश की देवरिया पुलिस ने हाईस्कूल व इंटरमीडिएट का फर्जी प्रवेश पत्र बनाकर बोर्ड परीक्षा में पंजीकृत छात्रों की जगह मुन्ना भाइयों को बैठाने वाले गिरोह का पर्दाफाश कर चार लोगों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से कक्ष निरीक्षकों के फर्जी परिचय पत्र, दर्जनों अंक पत्र, आधार कार्ड, पासबुक, मोहरें, लैपटॉप, प्रिंटरबरामद किया है।
जिलाधिकारी अमित किशोर एवं एसपी डॉ. श्रीपति मिश्र ने संयुक्त रूप से बताया कि तरकुलवा थाने की पुलिस एवं एसओजी टीम ने तरकुलवां कस्बा स्थित पीएन डिजिटल फोटो स्टूडियो में छापेमारी की। जहां फर्जी प्रवेश पत्र, परिचय पत्र बना रहे तरकुलवां थाना क्षेत्र के हरैया निवासी दिग्विजय सिंह, कनकपुरा गांव के चंद्र प्रताप सिंह, अजय गोड़, अंगद गोंड़ को गिरफ्तार किया। इनके पास से विभिन्न स्कूलों के दर्जनों प्रवेश पत्र व कक्ष निरीक्षकों का परिचय पत्र समेत अन्य सामग्री बरामद की। पुलिस के मुताबिक पकड़ा गया दिग्विजय सिंह राधाकृष्ण बालिका इंटर कॉलेज सेमरा, बरवां, तरकुलवां में क्लर्क है।
पूर्वांचल के दर्जनभर जिलों में फैला है नेटवर्क
अधिकारियों ने बताया कि पूछताछ में सभी आरोपियों ने बताया कि वे वर्षों से ऐसा फर्जीवाड़ा करते रहे हैं और उनका नेटवर्क पूर्वांचल के दर्जनभर जिलों में फैला हुआ है। इस बार भी गिरोह एक स्कूल के प्रबंधक की मिलीभगत से बोर्ड परीक्षा में पंजीकृत छात्रों की जगह मुन्ना भाइयों को बैठाने की तैयारी में था। जिनके लिए फर्जी प्रवेशपत्र व कक्ष निरीक्षकों के फर्जी परिचय पत्र स्कैन करके बनाए गए थे।
स्टूडियो पर छापेमारी के दौरान पुलिस टीम ने हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के 98 अंक पत्र, एक दर्जन फर्जी प्रवेश पत्र, दर्जनों मुहरें, एक दर्जन बैंक पासबुक, विभिन्न लोगों के तीन दर्जन फोटो, डेढ़ दर्जन आधार कार्ड, झारखंड प्रदेश के हाईस्कूल व इंटर के अंक पत्र, लैपटॉप, दो प्रिंटर तीन सीपीयू मॉनीटर, स्नातक के एक दर्जन अंक पत्र समेत अन्य सामग्रियां बरामद की हैं।
डीआईओएस की तहरीर पर केस दर्ज
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस मामले में डीआईओएस शिवचंद राम की तहरीर पर दिग्विजय सिंह, चन्द्र प्रताप सिंह, अजय गौड़ और अंगद गौड़ के विरुद्ध धारा 419, 420, 467, 468, 471 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरु कर दी गई है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2UZNVyT

0 comments: