Thursday, February 27, 2020

सीतापुर जेल में आजम व तंजीन की जान को खतरा; वकील बोले- अब तक वहां गई 3 की जान, जेल अधीक्षक तलब

रामपुर. समाजवादी पार्टी के सांसद आजम खान व उनके परिवार को सीतापुर जेल में जान का खतरा है। आजम के वकील खलील उल्लाह खान ने यह तर्क देते हुए रामपुर अदालत में अर्जी लगाई। उन्होंने सीतापुर जेल में शिफ्ट किए जाने पर आपत्ति जताई। कहा- हाल ही में सीतापुर जेल भेजे गए कुछ अभियुक्तों की संदिग्ध हालत में मौत हुई है। कोर्ट की अनुमति के बिना जेल प्रशासन ने तीनों नेताओं को सीतापुर जेल 24 घंटे के भीतर ट्रांसफर कर दिया। अर्जी का संज्ञान लेते हुए कोर्ट ने रामपुर जेल अधीक्षक को तलब किया है। जेल अधीक्षक आज अपना जवाब दाखिल करेंगे।

आजम के वकील ने कहा- सीतापुर की जेल में आजम व तंजीन की जान को खतरा है। क्योंकि आजम 72 साल के हो चुके हैं, उन्हें तमाम बीमारियां हैं। जबकि, तंजीन के कई ऑपरेशन हो चुके हैं। दोनों को बेहतर इलाज की आवश्यकता है। सीतापुर जेल में इलाज की समुचित व्यवस्था नहीं है। किसी को बिना बताए तीनों नेताओं को सीतापुर शिफ्ट करना एक राजनीतिक षडयंत्र हो सकता है।

गुरुवार को आठ मुकदमों में मिली राहत
आजम खान पर 83 मुकदमे दर्ज हैं। कुछ मामलों में उनकी पत्नी विधायक तंजीन फातिमा व बेटे अब्दुल्ला आजम को भी आरोपी बनाया गया है। गुरुवार को रामपुर एमपी/एमएलए कोर्ट ने आठ मुकदमों में उनकी जमानत अर्जी स्वीकार कर ली। इसमें एक सैनिकों के अपमान से भी जुड़ा है। भाजपा नेता आकाश सक्सेना ने 29 जून 2017 को आजम खान पर विवादित टिप्पणी देने के आरोप में केस दर्ज कराया था। अन्य मामले आचार संहिता के उलंघन के हैं। इससे पहले बुधवार को भी पांच मामलों में जमानत मंजूर हुई थी।

दो जन्मप्रमाण पत्र मामले में आजम भेजे गए जेल
आजम, उनकी पत्नी व बेटे के खिलाफ मंगलवार को अपर जिला न्यायाधीश धीरेंद्र कुमार की अदालत ने कुर्की का वारंट जारी किया था। यह वारंट पूर्व विधायक अब्दुल्ला आजम के दो जन्म प्रमाणपत्र बनवाने से संबंधित मुकदमे में जारी किए गए थे। अदालत में पेश न होने के कारण तीनों के खिलाफ गैर जमानती वारंट पहले ही जारी किए जा चुके थे। बुधवार को तीनों ने अपर जिला न्यायाधीश की अदालत में समर्पण किया था। जहां उन्हें दो मार्च तक के लिए न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। सांसद आजम समेत तीनों नेताओं को रामपुर जेल में रखा गया था। लेकिन, कानून व्यवस्था का हवाला देकर तीनों को सीतापुर जेल में शिफ्ट कर दिया गया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
आजम खान, पत्नी व बेटे के साथ सीतापुर जेल में बंद हैं।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3994Bs1

SHARE THIS

Facebook Comment

0 comments: