Wednesday, February 12, 2020

फिरोजाबाद : आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर बस और ट्रक की भिड़ंत; 14 लोगों की मौत की आशंका, कई घायल

फिरोजाबाद. उत्तरप्रदेश में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर बुधवार रात 10 बजे ट्रक और बस की भिड़ंत हो गई। हादसे में 14 लोगों के मारे जाने की आशंका है, जबकि कई लोग घायल हो गए हैं।घायलों को सैफई के मिनी पीजीआई में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है किबस में 40 से अधिक लोग सवार थे।

डबल डेकर बस ने पीछे सेमारी टक्कर
एसएसपी सचिंद्र पटेल ने बताया कि एक्सप्रेस-वे पर एक डबल डेकर प्राइवेट बस ने स्टेशनरी से भरे ट्रक में पीछे से टक्कर मार दी। बस में करीब 40-45 लोग सवार थे। हादसे में कई लोग घायल हुए हैं। वहीं, मरने वाले लोगों की संख्या 10-14 हो सकती है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
हादसे में घायलों सैफई के पीजीआई में भर्ती कराया।
फिरोजाबाद एसएसपी सचिंद्र पटेल।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2ux0ZkL

SHARE THIS

Facebook Comment

0 comments: