Monday, January 13, 2020

अस्पताल की ओटी में घुसे कुत्ते ने नवजात को नोंच-नोंच कर मार डाला, संचालक के खिलाफ केस दर्ज

फर्रुखाबाद. जिले में संचालित हो रहे आकाश गंगा अस्पताल में कर्मचारियों की लापरवाही की वजह से सोमवार को एक आवारा कुत्ता अस्पताल के ऑपरेशन थियेटर में घुस गया और वहां रखे नवजात बच्चे को नोंच नोंच कर मार डाला। बाद में प्रसूता के पति ने जब बच्चे की जानकारी मांगी तो अस्पताल के कर्मचारियों ने कहा कि उन्हें मरा हुआ बच्चा ही पैदा हुआ था। परिजनों ने इसकी शिकायत के बाद डीएम के आदेश पर अस्पताल के मालिक के खिलाफ केस दर्ज करने की कार्रवाई शुरू की।

जानकारी के अनुसार जिले के नगलादीना के रहने वाले रवि ने अपनी पत्नी कंचन को प्रसव के लिए यहां के आकाश गंगा अस्पताल में भर्ती कराया था। सीजेरियन आपरेशन से बच्चा पैदा हुआ। ओटी में बच्चा रखा था तभी वहां आवारा कुत्ता घुस आया। कुत्ते ने ट्रे में रखे बच्चे को नोंच- नोंच कर मार डाला। हालांकि अस्पताल के कर्मचारी अब यह दलील दे रहे हैं कि बच्चा मरा हुआ ही पैदा हुआ था।

प्रसूता के पति और परिजनों ने पूछताछ शुरू की और पुलिस को बुलाने की बात कही तो अस्पताल स्टाफ प्रसूता व अन्य मरीजों को छोड़कर भाग गया। प्रसूता के स्वसुर राम रतन ने बताया कि बहू के साथ की महिलाओं ने बताया कि बच्चा ट्रे से नीचे गिरा हुआ जमीन पर पड़ा था। पता चला कि ओटी में कुत्ता घुस गया था और उसने बच्चे को नोंच डाला। अस्पताल के लोग बच्चा मरा हुआ पैदा होने की बात कह रहे हैं। जबकि प्रसव के बाद किसी को बच्चा दिखाया नहीं गया।

घटना की सूचना पर डिप्टी सीएमओ डा. राजीव शाक्य मौके पर पहुंचे। डा राजीव शाक्य ने बताया कि ओटी में कुत्ता घुसने की बात की पुष्टि हो रही है। अस्पताल का कोई स्टाफ उन्हें मौके पर नहीं मिला है। प्रसूता को लोहिया अस्पताल में शिफ्ट करा दिया गया है।

डीएम ने अस्पताल को कराया सील, मालिक के खिलाफ केस दर्ज
ओटी में कुत्ते के घुसने और नवजात की मौत की घटना के बाद जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह ने आकाश गंगा अस्पताल सील करा दिया है। अस्पताल संचालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जा रही है। सिटी मजिस्ट्रेट और एसीएमओ की एक कमेटी बनाकर जिले के ऐसे अन्य अस्पतालों के बारे में तीन दिन के अंदर रिपोर्ट मांगी गई है। रिपोर्ट में अगर कोई अनरजिस्टर्ड अस्पताल मिलता है तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जायेगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
सूचना के बाद जांच के लिए पहुंचे अधिकारी


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Rd5wA2

SHARE THIS

Facebook Comment

0 comments: