Sunday, January 19, 2020

बेटी से छेड़छाड़ का विरोध करने पर युवक ने पिता की गला दबाकर हत्या की, आरोपी गिरफ्तार

उन्नाव. जिले के अजगैन थाना क्षेत्र के अहिमाखेड़ा गांव में बेटी से छेड़छाड़ का विरोध करने पर युवक ने पिता की गला दबाकर हत्या कर दी। हालांकि ग्रामीणों ने आरोपी युवक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है। मुआवजेकी मांग को लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने अजगैन-मोहान मार्ग जाम पांच घंटे तक जाम रखा, जिसके बाद 10 किलोमीटर लंबा जाम लग गया। बाद में अधिकारियों की ओर से आश्वासन मिलने के बाद ग्रामीण सड़क से हटने को राजी हुए।

ये भी पढ़े

मौके पर पहुंची पुलिस आरोपी को अजगैन कोतवाली ले गई है। पीड़िता के परिजनों व ग्रामीणों ने पांच लाख का तत्काल मुआवजा के अलावा अन्य सरकारी लाभ दिलाने की मांग रखी है। अधिकारियों ने मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया है।

धवल जयसवाल (एएसपी नॉर्थ उन्नाव) ने बताया कि रविवार को अजगैन थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक महिला से छेड़खानी का मामला प्रकाश में आया है। आरोपी विनोद नामक व्यक्ति है। जिसको पुलिस ने तत्काल गिरफ्तार करके आगे की विधिक कार्रवाई के लिए भेज दिया है। इसी संदर्भ में पीड़िता महिला के पिता की संदिग्ध अवस्था में मृत्यु हुई है जिसमें स्वास्थ्य कारणों का कारण बताया गया है। शव को भी कस्टडी में लेकर आगे पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा चुका है।

मृतक की बड़ी बेटी ने बताया कि एक लड़का है। हम तो जानते नहीं हैं। वो गांव का नहीं है। बाहर का है। वह मेरी बहन को छेड़ रहा था। पापा बचाने लगे तो उनका अंगोछा से गला दबा दिया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
उन्नाव का अजगैन थाना क्षेत्र


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/366Cojh

SHARE THIS

Facebook Comment

0 comments: