Tuesday, January 28, 2020

साध्वी प्राची ने कहा- खाते हिन्दुस्तान का हैं लेकिन इनका दिल कहीं और बसा है, यह कौम कभी हिन्दुस्तान की वफादार नहीं हो सकती

बरेली. विश्व हिन्दू परिषद (विहिप)की नेता साध्वी प्राची ने शाहीन बाग प्रदर्शन को लेकर एक विवादित बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि पीएम मोदी ने इन महिलाओं को तीन तलाक जैसे अभिशाप से छुटकारा दिलाने का काम किया लेकिन मात्र 500 रुपए के लिए ये लोग कड़ाके की ठंड में धरने पर बैठी हुई हैं। ये कौम कभी हिन्दुस्तान की वफादार नहीं हो सकती है।

साध्वी प्राची ने बरेली में पत्रकारों से बातचीत के दौरान यह बातें कही। उन्होंने कहा, ''ये खाते हिंदुस्तान का हैं लेकिन इनका दिल कहीं और होता है।ये देश हित में कभी नहीं खड़े होते। जबकि कुरान में सूर्यास्त के बाद मुस्लिम महिलाओं का घर से निकलना हराम है। जो हिंदुस्तान के टुकड़े करने की बात करते हैं, उन्हें तो फांसी देनी चाहिए।''

शाहीन बाग में 45 दिनों से जारी है प्रदर्शन
शाहीन बाग में प्रदर्शन पिछले 45 दिन से जारी है और महिलाएं मोर्चा संभाले हैं। प्रदर्शन की कमान 30 से 50 महिलाओं के समूह पर है। शाहीन बाग में टेंट बनाकर रह रही इन महिलाओं का कहना है कि जब तक काला कानून (नागरिकता कानून) नहीं हटेगा, हम भी यहां से नहीं हटेंगे।

जामिया में छात्रों पर हमले के बाद शुरू हुआ प्रदर्शन
नाज़िया शकील ने इस प्रदर्शन की शुरुआत को याद करते हुए कहा, '15 दिसंबर की रात पुलिस ने जामिया मिलिया पर हमला बोला था। इसके बाद हमारी कॉलोनी तक मार्च निकाला गया। हमने टीवी पर उस दिन भयानक घटना देखी। कुछ देर बाद जब स्थितियां नियंत्रण में आईं तो हमारा पूरा पड़ोस मोहल्ला इकट्ठा हो गया गया और हमने तय किया कि अगर आज नहीं करेंगे तो कब करेंगे?'



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
विहिप की नेता साध्वी प्राची बरेली में पत्रकारों से बातचीत करती हुईं।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2RB8S0Z

SHARE THIS

Facebook Comment

0 comments: