Tuesday, January 28, 2020

बाइक शोरूम में लगी आग, 40 मिनट बाद पहुंची दमकल की गाड़ियां, 70 लाख से अधिक का नुकसान

औरैया. उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में स्थित मोटर साइकिल शोरूम में मंगलवार देर रात अचानक अज्ञात कारणों से आग लग गई। जिससे करीब 50 बाइकें जलकर खाक हो गईं। अग्निकांड के कारणों का पता लगाया जा रहा है। लोगों का आरोप है कि, सूचना देने के करीब एक घंटे के बाद अग्निशमन विभाग की गाड़ी मौके पर पहुंची। जिससे शोरूम पूरी तरह जल गया। शोरूम मालिक के अनुसार, इस अग्निकांड में 70 लाख से अधिक का नुकसान हुआ है।

अजीतमल तहसील क्षेत्र के मुगल रोड पर शुक्ला ऑटो मोबाइल्स एजेंसी है। यहां 45 नई गाड़ियां व सर्विस होने के लिए पांच पुरानी बाइकें खड़ी थीं। एजेंसी संचालक पीयूष शुक्ला ने बताया कि, मंगलवार रात अचानक आग लगी। उन्हें सूचना करीब बुधवार तड़के पांच बजे मिली। उससे पहले पुलिस पहुंच चुकी थी। पुलिस स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाने का प्रयास कर रही थी।

अजीतमल क्षेत्राधिकारी कमलेश पांडेय ने बताया कि, सूचना देने के करीब 40 मिनट बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक गाड़ियां जलकर खाक हो चुकी थीं। टोल प्लाजा से जेसीबी बुलवाकर शटर को तुड़वाया गया। इसके बाद आग पर काबू पाया जा सका। पियूष ने कहा- 60 से 70 लाख रुपए का नुकसान का आकलन किया जा रहा है। लैपटॉप, गाड़ियां व अन्य सामान जल गए हैं। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चला है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
आग पर काबू पाने का प्रयास करते दमकल कर्मी।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3101SOu

SHARE THIS

Facebook Comment

0 comments: