Monday, January 13, 2020

गोरक्षनाथ मंदिर में अनुराधा पौडवाल ने चढ़ाई खिचड़ी, सीएम योगी से की मुलाकात

अयोध्या/गोरखपुर. भजन गायिका अनुराधा पौडवाल मंगलवार को गोरखपुर पहुंचीं। उन्होंने यहां गोरक्षनाथ मंदिर में भगवान महादेव को खिचड़ी चढ़ाकर लोककल्याण की कामना की। उसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने अनुराधा को कुंभ 2019 की पुस्तक भेंट की। वे यहां गोरखपुर महोत्सव में शिरकत करने के लिए पहुंची हैं। इससे पहले अनुराधा पौडवाल ने अयोध्या पहुंचकर रामलला के दर्शन किए। उन्होंने कहा- मेरी इच्छा है कि, मैं राम मंदिर में प्रभु राम के लिए स्वर दूं।

गोरखपुर महोत्सव में जाने से पहले गायिका अनुराधा पौडवाल ने रामलला के दर्शन किए। उन्होंने राम जन्म भूमि मंदिर पहुंच कर रामलला के दर्शन किए। अनुराधा ने कहा- पिछली बार प्रभु राम का गीत रघुपति राघव गाया था तो यही प्रार्थना की थी जल्द राम मंदिर का निर्माण जल्द हो। प्रभु राम ने मेरी प्रार्थना सुन ली। अब सुप्रीम कोर्ट ने राम मंदिर के पक्ष में फैसला सुना दिया है। देश के करोड़ों लोग इस फैसले से खुश हैं। अब जल्द ही राम जन्म भूमि पर भव्य मंदिर का निर्माण शुरू हो जाएगा।

ऐसे में मेरी इच्छा है कि रामनवमी के अवसर पर राम मंदिर में प्रभु राम के लिए स्वर दूं। देश के करोड़ों लोग मंदिर के निर्माण को लेकर खुश हैं। सिने गायिका पौडवाल ने कहा कि अब अयोध्या में खुशी का माहौल है। इसके अलावा कोई और बात होनी नहीं चाहिए। जब उनसे सीएए को लेकर देश के माहौल पर सवाल किया तो उनका जवाब था कि दूध में नमक डालने की बात क्यों की जाए?



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
सीएम योगी ने गायिका अनुराधा पौडवाल को भेंट कुंभ 2019 की पुस्तक।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2uOWNwx

SHARE THIS

Facebook Comment

0 comments: