गोरखपुर.मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को गोरखनाथ मंदिर के ब्रह्मलीन महंत दिग्विजयनाथ स्मृति सभागार में गुरु श्रीगोरक्षनाथ स्कूल एवं कालेज आफ नर्सिंग के दीप प्रज्ज्वलन और शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचे। उन्होंने नागरिकता संशोधन बिल के विरोध में सड़क पर बैठे लोगों पर कहा कि कुछ लोग सड़क पर बैठकर पाकिस्तान की भाषा बोल रहे हैं। ऐसे लोगों की मंशा को कभी पूरा नहीं होने दिया जाएगा।
सीएए के विरोध में बैठे लोगों को इसके बारे में पता ही नहीं
हम लोगों में कुछ ऐसे लोग हैं जो ऐसे लोगों के पीछे भागने लगते हैं जो चौराहे पर खड़े होकर कुछ भी बोलने लगते हैं। नागरिकता कानून इसका उदाहरण है। नागरिकता कानून को लेकर सड़क पर ऐसे लोग दिल्ली में आ गए हैं, जो इसके बारे में जानते ही नहीं हैं। एक रिपोर्टर ने पूछा कि नागरिकता कानून क्या है, तो वे बता नहीं पाए। हम जागरूक लोगों का फर्ज है कि लोगों को नागरिकता कानून को लेकर दिग्भ्रमित होने से बचाए। आजादी के समय महात्मा गांधी ने कहा था कि पाकिस्तान में जो लोग रह गए हैं। उनके लिए भारत के द्वार खुले हैं। देश के प्रबुद्ध और जागरूक लोगों को इसके लिए आगे आना होगा।
नर्सिंग चिकित्सा सेवा की रीढ़ है
- योगी आदित्यनाथ ने कहा कि नर्सिंग चिकित्सा सेवा की रीढ़ है। मानवता की सेवा के लिए खुद को समर्पित करना इस पेशे का मुख्य उद्देश्य है। यही इस सेवा शपथ समारोह का सार है। शत-प्रतिशत प्लेसमेंट की गारंटी लेने वाला कोई क्षेत्र है तो वो नर्सिंग का है। देश और दुनिया में सरकारी और गैर सरकारी संस्थान में नर्सिंग प्रशिक्षुओं की मांग है। नर्सिंग पेशे में मानवता की सेवा के लिए खुद को समर्पित कर सकें, इसके लिए आज का दिन आपके लिए महत्वपूर्ण है।
- सामुदायिक, प्राथमिक और स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में बड़े कार्य सरकार ने किए हैं। कई मेडिकल कालेज खोले जा रहे हैं। आजादी के समय से केवल 12 मेडिकल कालेज खुले थे। 2016 के बाद वर्तमान में 15 मेडिकल कॉलेज 3 साल में खुलवाए। 28 मेडिकल कॉलेज खोल रहे हैं। एम्स में ओपीडी भी शुरू हो गई है। नए मेडिकल कालेज और एम्स जब पूरी तरह से शुरू हो जाएंगे, तो सरकार को ही नर्सिंग स्टाफ की बड़े पैमाने पर जरूरत होगी। 18 जिले ऐसे हैं जहां मेडिकल कॉलेज नहीं हैं। हम वहां भी मेडिकल कॉलेज ला रहे हैं। बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध होनी चाहिए, इसके लिए आयुष्मान भारत योजना के तहत 6 करोड़ लोगों को सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Uch9Kz
0 comments: