Thursday, January 16, 2020

फरियाद सुन नाराज हुईं मेनका गांधी; डीआईओएस को बताया बद्तमीज, बोलीं- इन पर रिश्वतखोरी के कई आरोप

सुल्तानपुर. पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सुल्तानपुर सांसद मेनका गांधी दो दिवसीय दौरे पर अपने संसदीय क्षेत्र पहुंची हैं। गुरुवार को उन्होंने माध्यमिक शिक्षक संघ के वार्षिकोत्सव में शिरकत की। इस दौरान कई शिक्षकों ने उनके सामने डीआईओएस (जिला विद्यालय निरीक्षक) पर उत्पीड़न का आरोप लगाया। यह सुनते ही मेनका गांधी नाराज हो उठीं। उन्होंने डीआईओएस को बद्तमीज करार देते हुए कहा- इनको हटाने के लिए बहुत सारी शिकायतें मिलीं हैं। एक तो से बद्तमीज हैं, दूसरे उन पर पैसे लेने के भी बहुत सारे आरोप हैं।

डीएम भी डीआईओएस से तंग, उन्होंने भी लिखी है चिट्ठी
मेनका गांधी ने कहा- डीआईओएस ने शिक्षकों को तंग किया है। किसी को तनख्वाह न देना, किसी को कुछ। मैं जब भी आती हूं दो-तीन टीचर आकर के मुझसे शिकायत करते हैं, फिर मुझे उनके लिए लड़ाई लड़नी पड़ती है। डीएम भी उनसे तंग आ गई हैं, उन्होंने भी उनके लिए चिट्ठी लिखी है।

बीएसए को मैने हटावाया, वो भी बहुत तगड़ेपन से
मेनका गांधी ने कहा- उप मुख्यमंत्री डाक्टर दिनेश शर्मा ने मुझसे बोला है कि, जैसे ही परीक्षाएं खत्म हो जाएंगी, वो उनको हटा देंगे। सरकारी की एक पॉलिसी है कि परीक्षा से पहले वो किसी को नहीं हटाएंगे। वह आदमी (डीआईओएस) तो बिल्कुल इस लायक नहीं है कि उसको सरकार में बैठना चाहिए। बीएसए के बारें में सबने मुझसे शिकायत की। बीएसए को मैंने हटाया न। वो भी बहुत तगड़े पन से। यहां बहुत सारे कर्मचारी हैं। एक के बाद एक जो क्षेत्र की सेवा नहीं करते हैं वो सब जाएंगे। अभी डीआइओएस पर मेरी नजर है।

मुझे रिश्वतखोरों से है सख्त नफरत
जयसिंहपुर में रजिस्ट्री आफिस के उदघाटन के मौके पर मेनका गांधी ने कहा- रजिस्ट्री आफिस में रिश्वत लेने की मुझे छह महीने पहले शिकायतें मिली थी। यहां के रजिस्ट्रार दो हजार की जगह 20 हजार और 30 हजार रिश्वत लेते थे। मुझे रिश्वत खोरों से सख्त नफरत है। उसको तो पड़ गई। लेकिन मैने ये ठान लिया था कि ये आफिस ऐसी जगह बनाओ, जहां रिश्वत लेना थोड़ा मुश्किल हो। मैं मंत्री को धन्यवाद देती हूं के वो खुद आए। जगह चिन्हित किया और रजिस्ट्रार ऑफिस दिया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
पूर्व केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी के बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/37e26Uc

SHARE THIS

Facebook Comment

0 comments: