लखनऊ. उत्तर प्रदेश के लखनऊ घराने से जुड़ीमशहूर कथक डांसर मंजरी चतुर्वेदी ने यूपी सरकार के अधिकारियों पर परफार्मेंस बीच में रोकने का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि वह यूपी सरकार के कार्यक्रम में कव्वाली पर परफॉर्म करने वाली थीं तभी कुछ अधिकारी स्टेज पर आए तुरंत कार्यक्रम बंद करने को कहा गया। इस दौरान ये भी कहा गया कि कव्वाली यहां नहीं चलेगी। सीएम योगी को कार्यक्रम में आना है इसलिए अब समय नहीं बचा है। हालांकि बाद में अधिकारियों को अपनी गलती का एहसास हुआ और मंजरी को फोन कर उनसे इसके लिए माफी मांगी और बाद में उनका कार्यक्रम कराने को कहा है।
हालांकि फिलहाल मंजरी का कहना हैकि कार्यक्रम रोका गया था यह सही है। मैं अभी हैदराबाद में हूं। मेरे पास सरकार की तरफ से कॉल आई थी जिसमें सॉरी बोला गया है। उन्होंने कहाहै किहम आपका यही कार्यक्रम 27 जनवरी को आयोजित कराएंगे।
अखिलेश और मायावती के समय में नहीं लगी रोक
इस कार्यक्रम के बाद मंजरी अधिकारियों के इस रवैये से बेहद आहत हुईं और सोशल मीडिया पर भी उनका दर्द झलक उठा। मंजरी ने कहा कि वह 25 साल से कथक की प्रस्तुती देती आई हैं लेकिन कभी बीच में नहीं रोका गया। उन्होंने अखिलेश, मायावती, मुलायम और राजनाथ सरकार के वक्त भी कई सरकारी कार्यकर्मों में कव्वाली पर परफार्म किया लेकिन किसी ने आपत्ति नहीं जताई।योगी समेत यूपी के कई मंत्री आने वाले थे
मंजरी के मुताबिक, वह लखनऊ में आयोजित सातवें कॉमनवेल्थ पार्लियामेंट्री एसोसिएशन इंडिया रीजन कान्फ्रेंस के सांस्कृतिक कार्यक्रम में परफार्म करने दिल्ली से आईं थीं। गुरुवार (16 जनवरी) रात को उनका 45 मिनट का कार्यक्रम एक निजी होटल में चल रहा था, जिसमें सीएम योगी समेत यूपी सरकार के तमाम मंत्रियों व अधिकारियों को शिरकत करनी थी। यूपी सरकार की ओर से ही आमंत्रित किया गया था।
सरकार की दलील
हालांकि, जब इस विवाद पर राज्य सरकार से सवाल पूछा गया तोयूपी सरकार के अधिकारियों ने कहा कि मंजरी चतुर्वेदी केदो परफॉर्मेंस हो गएथेऔर तीसरा होने ही वाला था।लेकिन कार्यक्रम काफी लेट चल रहा था और अगला कार्यक्रम ब्रज डांस का था। समय के आभाव की वजह से कुछ दिक्कत आई होगी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2TtiOLw

0 comments: