नोएडा. दिल्ली के जामिया में गोली चलाने वाला शख्स नोएडा के जेवर का रहने वाला है। जेवर के दाऊजी मोहल्ले में उसका घर और पिता की पानी की दुकान है। पिता पान की दुकान चलाकर ही अपने परिवार को पालता है। गोपाल अभी पुलिस की हिरासत में है।
भड़काऊ पोस्ट से भरी है प्रोफाइल
फेसबुक प्रोफाइल पर गोपाल ने अपने नाम के आगे ‘रामभक्त’ जोड़ रखा है। उसकी प्रोफाइल भड़काऊ पोस्ट से भरी हुई है। उसने घटना से पहले कई फेसबुक लाइव भी किए। इनमें प्रोटेस्ट की तस्वीरें हैं और कुछ में ख़ुद भी दिखाई दे रहा है। एक दिन पहले 29 जनवरी को एक पोस्ट में उसने लिखा था, ‘पहला बदला तेरा होगा भाई चंदन.’ फेसबुक प्रोफाइल पर वह दीपक शर्मा के साथ दिख रहा है। दीपक शर्मा भी कुछ दिनों पहले सोशल मीडिया पर ‘हिंदू हितों’ की बात करते हुए चर्चा में आया था।
दे रहा हूं आजादी
गोपाल ने जामिया में फायरिंग से पहले पोस्ट किया था "दे रहा हूं आजादी।" उसने एक पोस्ट में लिखा- "मेरे घर का ध्यान रखना" इस पोस्ट में हाथ जोड़े हुए इमोजी भी उसने लगाई। एक पोस्ट में उसने शाहीन बाग को शाहीन भाग लिखा। उसने पोस्ट किया- "शाहीन भाग, खेल खत्म"। वहीं एक अन्य पोस्ट में उसने भावुक अपील करते हुए लिखा- "मेरी अंतिम यात्रा पर, मुझे भगवा में ले जाया जाए और जय श्रीराम के नारे हों।"
पुलिस ने काफी देर तक एक्शन नहीं लिया
सीएए और एनआरसी के विरोध में जामिया मिल्लिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी से राजघाट तक मार्च के दौरान फायरिंग करने वाले गोपाल को काफी देर तक पुलिस नजरंदाज करती रही। घटना वाली जगह पर मौजूद लोगों का आरोप है कि दिल्ली पुलिस ने गोपाल के हाथ में हथियार देखकर काफी देर तक ऐक्शन नहीं लिया। साउथ ईस्ट दिल्ली के डीसीपी चिन्मय बिस्वाल ने कहा, ‘युवक खुले में पिस्टल लहराता दिख रहा है। हमारे पास जो वीडियो है, उसकी जांच हम कर रहे हैं. युवक से पूछताछ की जा रही है।’
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/36BGuQz
0 comments: