Monday, January 13, 2020

लखनऊ में सुजीत पांडेय और नोएडा में आलोक सिंह को पहला पुलिस कमिश्नर नियुक्त किया गया

लखनऊ. उत्तर प्रदेश सरकार ने सोमवार को लखनऊ और गौतमबुद्धनगर (नोएडा) में कमिश्नर सिस्टम कोलागू कर दिया। प्रदेश में पहली बार इस सिस्टम लागू किया गया।लखनऊ व गौतमबुद्धनगर में अब पुलिस कमिश्नर होंगे। अपर पुलिस महानिदेशक (एडीजी) सुजीत पांडेय लखनऊ के और अपर पुलिस महानिदेशक(एडीजी) आलोक सिंह को गौतमबुद्धनगर का पहला कमिश्नर बनाया गया है। जानिए कौन हैं आईपीएस आलोक सिंह व सुजीत पांडेय-


सुजीत के पिता बिहार कैडर में आईएएस रह चुके

मूलरूप से बिहार के रहने वाले सुजीत कुमार 1994 बैच के आईपीएस अफसर हैं। इनता जन्म पटना, बिहार में एक अगस्त 1968 में हुआ था। पिछले वर्ष एक जनवरी 2019 को ही उनका प्रमोशन एडीजी पद के लिए हुआ था। आईपीएस पांडेय के पिता नरेंद्र कुमार पांडेय बिहार कैडर में आईएएस अफसर रह चुके हैं। सुजीत पांडेय सात वर्षों तक सीबीआई में भी तैनात रहे हैं।


सुजीत पांडेय नंदी ग्राम हिंसा और मुंबई ब्लास्ट जैसे कई संवेदनशील मामलों में जिम्मेदारियां निभा चुके हैं। वह यूपी में 12 जिलों की भी कमान संभाल चुके हैं। वह आईजी एसटीएफ की भी जिम्मेदारी संभाल चुके हैं। मौजूदा समय में वह प्रतिनियुक्ति पर दिल्ली जाना चाहते थे लेकिन उन्हें यूपी से जाने नहीं दिया गया। उनके अनुभव व योग्यता को देखते हुए उन्हें लखनऊ का पहला पुलिस कमिश्नर नियुक्त किया गया है।

1995 बैच के आईपीएस अफसर हैं आलोक सिंह

मेरठ में आईजी जोन के पद पर तैनात आलोक सिंह को गौतमबुद्धनगर के पुलिस कमिश्नर की कमान मिली है। उनका हाल ही में एडीजी रैंक पर प्रमोशन हुआ है। वे 1995 बैच के आईपीएस अफसर हैं। आलोक सिंह का जन्म 24 जनवरी 1967 को अलीगढ़ में हुआ था। वे विज्ञान, भौतिकी व गणित विषय से स्नातक हैं। इसके बाद उन्होंने मार्केटिंग व फाइनेंस सेक्टर में एमबीए किया।

ये आईपीएस बने आयुक्त-अपर आयुक्त-

  • सुजीत पांडेय- अपर पुलिस महानिदेशक प्रयागराज जोन से पुलिस आयुक्त लखनऊ।
  • नवीन अरोड़ा- पुलिस महानिरीक्षक पुलिस मुख्यालय से संयुक्त पुलिस आयुक्त (कानून एवं व्यवस्था), लखनऊ।
  • नीलाब्जा चौधरी- पुलिस महानिरीक्षक पीएसी मुख्यालय लखनऊ से संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध एवं मुख्यालय) लखनऊ।
  • आलोक सिंह- अपर पुलिस महानिदेशक/पुलिस महानिरीक्षक मेरठ परिक्षेत्र से पुलिस आयुक्त गौतमबुद्धनगर।
  • अखिलेश कुमार- पुलिस उप महानिरीक्षक पीएसी मुख्यालय लखनऊ से अपर पुलिस आयुक्त (कानून एवं व्यवस्था), गौतमबुद्धनगर।
  • श्रीपर्णा गांगुली- पुलिस उप महानिरीक्षक, कारागार प्रशासन एवं सुधार लखनऊ से अपर पुलिस आयुक्त (अपराध एवं मुख्यालय), गौतमबुद्धनगर।

इनका भी हुआ तबादला-

  • संदीप सालुंके- अपर पुलिस महानिदेशक लखनऊ मुख्यालय से अपर पुलिस महानिदेशक तकनीकी सेवाएं लखनऊ।
  • असीम कुमार- अरुण अपर पुलिस महानिदेशक तकनीकी सेवाएं लखनऊ से अपर पुलिस महानिदेशक यूपी 112 लखनऊ।
  • जय नारायण सिंह- अपर पुलिस महानिदेशक/पुलिस महानिरीक्षक, गोरखपुर परिक्षेत्र से अपर पुलिस महानिदेशक, कानपुर जोन।
  • प्रेम प्रकाश- अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन से अपर पुलिस महानिदेशक प्रयागराज जोन।
  • प्रवीण कुमार- पुलिस महानिरीक्षक कानून व्यवस्था पुलिस मुख्यालय से पुलिस महानिरीक्षक मेरठ परिक्षेत्र।
  • लव कुमार- पुलिस उप महानिरीक्षक, कारागार प्रशासन एवं सुधार लखनऊ से पुलिस उप महानिरीक्षक गोरखपुर परिक्षेत्र।
  • एस जावीद- अहमद प्रतीक्षारत से पुलिस महानिदेशक फायर सर्विसेज लखनऊ।
  • विश्वजीत महापात्रा- पुलिस महानिदेशक फायर सर्विसेज लखनऊ से पुलिस महानिदेशक रूल्स एंड मैनुअल लखनऊ।
  • जीएल मीना- प्रतीक्षारत से पुलिस महानिदेशक उप्र राज्य मानवाधिकार आयोग लखनऊ।
  • डीएल रत्नम- पुलिस महानिदेशक उप्र राज्य मानवाधिकारी आयोग लखनऊ से पुलिस महानिदेशक मानवाधिकार लखनऊ।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
(बाएं से) आईपीएस आलोक सिंह व सुजीत पांडेय को सरकार ने कमिश्नर बनाया।-


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2tcAgZY

SHARE THIS

Facebook Comment

0 comments: