Saturday, January 18, 2020

8 महीने पहले ही पिंटू ने लोन लेकर खरीदा था ई रिक्शा; पिता ने कहा- बेटे ने ऐसा कदम क्यों उठाया समझ से परे

लखनऊ. जिलेकेगुडंबा क्षेत्र के कल्याणपुर शिवानी विहार में कथिततौर पर एक पिता ने पत्नी और दो बच्चों को मौत के घाट उतार कर खुद भी पंखे से लटककर खुदकुशी कर ली। इस घटना को लेकर मृतक पिंटू गुप्ता के माता-पिता को समझ में नहीं आ रहा है कि आखिर उनके बेटे ने ऐसा कदम क्यों उठाया। मृतक के पिता का कहनाहै कि उसने 8 महीने पहले ही लोन पर एक ई-रिक्शा खरीदा था, जिसकी किश्ते अभी भी बाकी है।

हालांकि, पुलिस इस पूरी वारदात की गुत्थी सुलझाने में जुटी है और दावा किया है कि घटनास्थल से एकत्र किए गए साक्ष्यों की रिपोर्ट आने के बाद ही हत्या की असली वजह का पता चल सकेगी।

पहले किराए पर रिक्शा चलाता फ़िर का खरीद लिया
मृतक पिंटू यादव दुर्गागंज वाराणसी के रहने वाला हैं। वह 3 साल से किराए के मकान में रह रहा है। उसके मां-बाप पास में अलग मकान में रहते हैं। पिता हरिशंकर का कहना है अभी कुछ बोल पाना मुश्किल है। लेकिन, बेटे ने कैसे इतना बड़ा कदम उठाया यह समझ से परे है।उन्होंने बताया नौकरानी के दरवाजा खटखाने के बाद नहीं खुला उसने हम लोगों को बताया। बेटा पिंटू पहले किराए पर रिक्शा चलाता था 8 महीने पहले ख़ुद उसने लोन पर रिक्शा खरीदा था। जिसका लोन अभी बाकी है।

मां को भी नहीं हो रहा घटना पर विश्वास

मृतक की मां ने बताया कि मेरा लड़का गाड़ी चलाता था और कोई भी घर में ऐसा विवाद नहीं था ना कोई झगड़ा था। मां का कहना है कि कल रात को मैं घर पर थी। मैंने कहा खाना मैं घर पर जाकर खाऊंगी। जब मैं घर चली गई उसके बाद सुबह मुझे सूचना मिली। मेरे घर के बगल कि महिला ने बताया कि पिंटू भैया दरवाजा नहीं खोल रहे हैं तब मुझे पता चला यह घटना हो गई है।

सुसाइड के पीछे की वजह तलाश रही पुलिस
पुलिस के मुताबिक, पिंटू गुप्ता नाम का 32 साल का व्यक्ति वाराणसी का रहने वाला है। पुलिस का कहना है कि उसने पहले अपने पत्नी और दो बच्चों को मुंह दबाकर मारा है उसके थोड़ी देर बाद पंखे से लटककर अपनी जान दे दी। पुलिस कमिश्नर का कहना हैं कि दो-तीन चीज हम लोगों ने देखी हैं। उसको लेकर जांच की जाएगी उसके बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि घटना की असली वजह क्या है।

कुछ अनसुलझे सवाल
सुसाइड करने वाला गले में काला कपड़ा डालकर आखिर क्यों सुसाइड करेगा और बच्चों की हत्या करते समय क्या पत्नी ने विरोध नहीं किया जब मुंह में कपड़े ठुसे मिले।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
कल्याणपुर में चार शव बरामद होने के बाद पहुंची पुलिस।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/38aSEBk

SHARE THIS

Facebook Comment

0 comments: