Wednesday, January 15, 2020

4 साल की बच्ची से दुष्कर्म; मध्य प्रदेश से बुआ के घर आई थी पीड़ित, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

बांदा. उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में 4 साल की बच्ची से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पीड़ित मध्यप्रदेश के छतरपुर की रहने वाली है। पुलिस ने उसे मेडिकल के लिए जिला अस्पताल भेजा है। वहीं, आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है।

मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के रहने वाला एक परिवार मकर संक्रांति पर्व पर बांदा शहर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में अपने रिश्तेदार के यहां बच्चों को लेकर आया था। आरोप है कि, मंगलवार को उसी गांव के रहने वाला जगदेव 4 साल की बच्ची को बहला-फुसलाकर घर से कुछ दूर सुनसान जगह ले गया। जहां पर उसने बच्ची के साथ दुष्कर्म किया। बच्ची के शोर मचाने पर लोगों ने जगदेव को वहां से भागते हुए देखा और इस पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दी।

अपर पुलिस अधीक्षक लाल भरत कुमार पाल ने बताया कि शहर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में दुष्कर्म का मामला सामने आया है। जिस पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है और आगे की जांच की जा रही है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
प्रतीकात्मक।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2QYQzml

SHARE THIS

Facebook Comment

0 comments: