जीवन मंत्र डेस्क. निरयण सूर्य के मकर राशि में प्रवेश करने के साथ ही पिछले एक महीने से बंद मांगलिक कार्य 15 जनवरी से फिर शुरू हाे गए हैं। बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय के ज्योतिषाचार्य पं गणेश मिश्रा बताते हैं कि सूर्य के मकर राशि में प्रवेश करने के बाद ही मांगलिक कार्य शुरू होते हैं। इस साल का पहला विवाह मुहूर्त 15 जनवरी काे था। वहीं पूरे साल में शादियाें के 75 मुहूर्त हैं। पिछले साल की तुलना में इस बार विवाह मुहूर्त 17 दिन ज्यादा रहेंगे। 10 दाेषाें पर विचार करने के बाद ही शादी के लिए शुभ मुहूर्त तय किया जाता है। इनमें लता दाेष, पात, युति, वेध, जामित्र, पंचबाण, तारा, उपग्रह, काति साम्य एवं दग्धा तिथि दाेष शामिल हैं।
बसंत पंचमी: हर मांगलिक कार्य के लिए मुहूर्त
बसंत पंचमी पर सिद्धि, सर्वार्थसिद्धि और रवियोग बन रहे हैं। इन 3 शुभ योगों के बनने से नए कामकाज की शुरुआात के लिए यह दिन उत्तम माना जाता है। इस दिन विवाह के साथ ही मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा, घर की नींव, गृह प्रवेश, वाहन खरीदने, व्यापार शुरू करने आदि के लिए शुभ है। इस दिन अन्नप्राशन संस्कार भी किया जा सकता है।
इन तारीखाें में नहीं होंगे मांगलिक कार्य
15 जनवरी से लग्न शुरू हाेने के बाद साल में कई बार विवाह मुहूर्त पर प्रतिबंध भी रहेगा। पंडित मिश्रा के अनुसार 3 से 9 मार्च तक होलाष्टक हाेने और 14 मार्च से 13 अप्रैल तक मीन मास हाेने के कारण विवाह मुहूर्त नहीं होंगे। इसके बाद 30 मई से 8 जून तक शुक्र-तारा अस्त रहेगा, वहीं एक जुलाई से 25 नवंबर तक देवशयन काल होने से विवाह नहीं होंगे। फिर साल के आखिरी में 15 दिसंबर से मल मास हाेने के कारण विवाह लग्न मुहूर्त नहीं हाेंगे। 1 से 17 सितंबर तक श्राद्ध पक्ष तथा 18 सितंबर से 16 अक्टूबर तक अधिक मास भी रहेगा।
महीनों के अनुसार विवाह मुहूर्त
जनवरी : 29, 30, 31
फरवरी : 1, 3, 4, 9, 10, 11, 12, 13, 14, 15, 16, 18, 21, 25, 26, 27, 28
मार्च : 2, 10, 11, 12
अप्रैल : 15, 16, 17, 20, 25, 26, 27
मई : 1, 2, 4, 5, 6, 8, 10, 13, 14, 15, 17, 18, 19, 23, 24, 29
जून : 10,12, 13, 15, 16, 17, 19, 27, 28, 29, 30
नवंबर : 25, 27, 29, 30
दिसंबर : 1, 7, 8, 9, 10, 11
अबूझ मुहूर्त:सबसे श्रेष्ठ मुहूर्त
30 जनवरी बसंत पंचमी
25 फरवरी फुलेरा दूज
26 अप्रैल अक्षय तृतीया
01 मई जानकी नवमी
07 मई पीपल पूनम
01 जून गंगा दशमी
29 जून भड़ली नवमी
26 नवंबर देव उठनी एकादशी
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2RPlZe3
0 comments: