Thursday, January 23, 2020

उद्यमियों और खेल प्रतिभाओं को सम्मानित करेगी योगी सरकार, 3 दिनों तक चलेगा समारोह

लखनऊ. उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्मयंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के स्थापना दिवस समारोह का उद्घाटन करेंगे। इस समारोह का आयोजन 24 से 26 जनवरी तक अवध शिल्पग्राम में किया जाएगा जिसमें लोक कलाकार सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे। वहीं, प्रदेश सरकार की ओर से एमएसएमई, एक जनपद-एक उत्पाद योजना में सर्वश्रेष्ठ कार्य करने वाले उद्यमियों और खेल प्रतिभाओं को सम्मानित किया जाएगा।

राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 24 जनवरी को सुबह 11 बजे उत्तर प्रदेश दिवस कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे। इस अवसर पर खेल प्रतिभाओं को सम्मानित किया जाएगा और पर्यटन विभाग की फिल्म दिखाई जाएगी। 25 जनवरी को भी विभिन्न कार्यक्रम होंगे। 26 जनवरी को प्रदेश के कलाकार सांस्कृतिक और लोक कला के कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे। समापन समारोह को मुख्यमंत्री और राज्यपाल संबोधित करेंगे।

यूपी के इतिहास पर आधारित प्रदर्शनी लगायी जाएगी


शिल्प ग्राम में गणतंत्र दिवस पर यूपी के इतिहास पर आधारित प्रदर्शनी लगाई जाएगी। राम की विश्व यात्रा, कृष्ण और महाभारत पर आधारित लघु चित्रकला प्रदर्शनी लगाई जाएगी। 100 फीट के कैनवास पर जल संरक्षण एवं पर्यावरण प्रदूषण नियंत्रण प्रदर्शनी लगाई जाएगी। पर्यटन विभाग की ओर से कृष्णोत्सव और दीपोत्सव की प्रदर्शनी लगाई जाएगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
उप्र के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (फाइल फोटो)


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/37r84l6

SHARE THIS

Facebook Comment

0 comments: