Friday, January 24, 2020

अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से युवक की मौत, गुस्साए ग्रामीणों ने अनाज से लदे 2 ट्रकों में लगाई आग

गाजीपुर. जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र के फतेउल्लापुर में शुक्रवार देर रात एक अनियंत्रित ट्रक से कुचलकर एक युवक की मौत हो गयी। इस घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने अनाज से लदे दो ट्रकों में आग लगा दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने किसी तरह आग पर काबू पाया।

एएसपी प्रदीप दुबे ने बताया कि फतेउल्लापुर गांव में रहने वाला युवक विजेंदर राम साइकिल से अपने घर जा रहा था। इसी दौरान एफसीआई गोदाम के पास ट्रक की चपेट में आकर उसकी मौत हो गयी। घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने अनाज लदे दो ट्रकों में आग लगा दी।

उन्होंने बताया कि आग से दोनों ट्रक और उस पर लदा गेहूं बुरी तरह जल गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने किसी तरह आग पर काबू पाया जबकि दुर्घटना में मृत युवक का शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। हालात पूरी तरह से नियंत्रण में हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
युवक की मौत के बाद अनाज से लदे दो ट्रकों में ग्रामीणों ने लगाई आग


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2tR8DWx

SHARE THIS

Facebook Comment

0 comments: