Wednesday, March 11, 2020

गिरफ्तारी की मांग को लेकर परिवार ने अंतिम संस्कार से किया इंकार, मनाने में जुटे अफसर, चौकी प्रभारी निलंबित

उन्नाव. दुष्कर्म के बाद 9 वर्षीय बच्ची की हत्या के प्रकरण में एसपी विक्रांत वीर ने पाटन चौकी प्रभारी को निलंबित कर दिया है। साथ ही बिहार थाना प्रभारी पर भी कार्रवाई की तलवार लटक रही है। वारदात के दो दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस अभी खाली हाथ है। जिससे परिजनों व ग्रामीणों में आक्रोश है। ग्रामीण आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े हैं। अंतिम संस्कार के लिए प्रशासन परिजनों को मनाने के लिए जुटा है।

पुलिस महानिरीक्षक कानून एवं व्यवस्था ज्योति नारायण ने कहा कि, एफआईआर दर्ज है। जांच की जा रही है। वहीं, एडीजी जोन एसएन साबत ने परिवार वालों से मुलाकात की है। उन्होंने कहा- सभी ने इस मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है। परिवार ने जांच में सहयोग का आश्वासन दिया है। आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए, हम उसी दिशा में काम कर रहे हैं।

यह था मामला
उन्नाव के बिहार थाना क्षेत्र में बीते मंगलवार को दुष्कर्म के बाद नौ साल की मासूम की गई हत्या कर दी गई थी। गांव में हो रहे फाग देखने के लिए घर से निकली बच्ची को दरिंदे उठाकर खेतों में ले गए। करीब डेढ़ घंटे बाद बच्ची को मरणासन्न हालत में देखा गया। परिवार वालों के साथ ग्रामीण उसे सीएचसी लेकर गए। हालत नाजुक होने पर उसको जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जिला अस्पताल के डाक्टरों ने भी नाजुक हालत देख कानपुर के हैटल रेफर कर दिया, जहां उपचार के बाद बच्ची की मौत हो गई थी।

सीएम ने सख्त कार्रवाई के दिए निर्देश
मुख्यमंत्री योगी ने इस मामले का संज्ञान लेते हुए मृतक बालिका के परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की थी। कहा था कि, राज्य सरकार पीड़ित परिवार की पूरी मदद करेगी। उन्होंने वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को जनपद उन्नाव के इस प्रकरण के विवेचना कार्य की समीक्षा व मौके पर जाकर विवेचना कार्रवाई का अनुश्रवण करने के निर्देश दिए हैं।

प्रियंका ने राज्य सरकार को घेरा
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने टि्वट कर इस मामले को लेकर यूपी की भाजपा सरकार पर निशाना साधा था। उन्होंने कहा- यूपी में बच्चों के साथ अपराध की सबसे ज्यादा घटनाएं घटी हैं। क्या सरकार पर इन घटनाओं का कोई असर नहीं पड़ता? नौ साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म हुआ और इलाज के दौरान वो नहीं रही। आखिर कब तक ऐसे चलेगा?



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
घटना को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश, मौके पर जुटे अफसर।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/38E5bNq

SHARE THIS

Facebook Comment

0 comments: