Sunday, March 22, 2020

अचानक बढ़ गए सब्जी, फल के दाम; दुकानों पर दिखी भीड़, प्रशासन ने सील की जिले की सीमाएं

वाराणसी. कोरोनावायरस के संक्रमण के बढ़ते असर को देखते हुए वाराणसी में 25 मार्च तक लॉकडाउन है। जनता कर्फ्यू के बाद सोमवार को लॉक डाउन की पहली सुबह सबसे ज्यादा चहल-पहल सब्जी मंडियों में दिखी। लोगों ने दूध, फल खरीदने के बाद सब्जियों का इंतजाम किया। चंदुआ सट्टी, लोहता सट्टी में सबसे ज्यादा भीड़ दिखी। दूध, राशन की छुटपुट दुकानें भी खुलीं। लॉकडाउन के चलते वाराणसी के सभी बॉर्डर सील कर दिए गए हैं। वाहनों के आवागमन पर रोक लगा दी गई है। डीएम ने धारा 144 का कड़ाई से पालन कराने का आदेश दिया है। यदि कोई बिना वजह सड़कों पर घूमते हुए दिखेगा तो उस पर कार्रवाई होगी।

अचानक बढ़ गए दाम

लॉकडाउन का असर जरूरी चीजों पर पड़ने लगा है। सब्जी, फल के दामों में 5 से 10 रुपए की बढ़ोत्तरी हो गई है। दो दिन पहले अंगूर का भाव 100 रुपए प्रति किलो था, जो आज 120 में बिका। केला 55 रुपए प्रति दर्जन से 60 व 65 रुपए हो गया है। सब्जियों में आलू 20 रुपए प्रति किलो से बढ़कर 25 से 28 रूपए किलो हो गई है। प्याज तक दाम 40 रुपए प्रति किलो से बढ़कर 42 से 45 रुपए प्रति किलो हो गई है। लहसुन के दाम में 20 रुपए की बढ़ोत्तरी हुई है। 120 रुपए प्रति किलो की जगह आज 140 रुपए प्रति किलो बिक रहा है।

ये सुविधाएं जारी रहेंगी
डीएम कौशल राज ने बताया- केवल जरूरत की सुविधाएं ही चालू रहेंगी। अनाज, किराना, रसोई गैस, फल, सब्जी, निजी अस्पताल, पेट्रोल पंप, क्लीनिक, बैंक खुले रहेंगे। ढाबा, मिठाई की दुकान, चाय की दुकान, चाट, स्नैक्स की दुकानें बंद रहेंगी। गाड़ियों चलानेपर भी प्रतिबंध रहेगा। सीमाएं भी सील की गई है।

वाराणसी में एक शख्स संक्रमित
उत्तर प्रदेश में अब तक 29 केस सामने आए हैं। इनमें आगरा, लखनऊ व नोएडा के 8-8, गाजियाबाद के 2 और लखीमपुर खीरी, वाराणसी व मुरादाबाद के एक-एक केस शामिल हैं। खास बात यह है कि, इनमें से 11 मरीज इलाज के बाद स्वस्थ्य हो चुके हैं। इनमें आगरा के 7, गाजियाबाद के 2, नोएडा व लखनऊ के एक-एक मरीज शामिल है।

घाटों पर सन्नाटा, गंगा आरती का स्वरूप सूक्ष्म

दशाश्वमेध घाट पर होने वाली दैनिक गंगा आरती का स्वरूप सूक्ष्म कर दिया गया है। वहीं, काशी विश्वनाथ, काल भैरव, संकट मोचन, अन्नापूर्णा मंदिर में श्रद्धालुओं के प्रवेश पर रोक है। इसके चलते गंगा घाटों पर भी सन्नाटा पसरा है।

आपातकाल में यहां करें फोन-

जगह नंबर
कंट्रोल रूम 0542-2508077,8114001673
बीएचयू 7235006475,6390889095
जिला अस्पताल 6390889095
मंडलीय अस्पताल

8840689861



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
लोगों ने सुबह ही सामानों की खरीदारी की।
लोहता सब्जी मंडी में दिखी भीड़।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/33EAN4x

SHARE THIS

Facebook Comment

0 comments: