Thursday, March 19, 2020

इमाम राशिद फिरंगी महली ने कहा- मस्जिदों में नमाज अदा करने से परहेज करें, घर पर करें इबादत

लखनऊ. ईदगाह के इमाम राशिद फिरंगी महली ने कोरोनावायरस को लेकर एक एडवायजरी जारी की है। उन्होंने कहा है मुस्लिम समुदाय से अपील की है कि मस्जिदों में नमाज अदा करने की बजाए घर पर ही प्रार्थना करें तो बेहतर है। राशिद फिरंगी महली ने कहा- ''हमने एक एडवायजरी जारी की है जिसमें कहा गया है कि लोग मस्जिदों में नमाज अदा करने में परहेज करें। इसकी बजाए लोग घर पर ही नमाज अदा कर सकते हैं। खासतौर से शुक्रवार को होने वाली जुमे की नमाज को लेकर यह अपील की गई है। इस दौरान किसी भी मस्जिद में कोई भी कार्यक्रम आयोजित नहीं किया जाएगा।''

उप्र में कोरोवायरस के अब तक 19मामलों की पुष्टि
कोरोनावायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए वृंदावन में भगवान रंगनाथ जी की यात्रा को स्थगित कर दिया गया है। यूपी बोर्ड परीक्षाओं की कॉपियों का मूल्यांकन रोक दिया गया है। कक्षा एक से आठ तक के सभी बच्चों को अगली कक्षा में बिना परीक्षा दिए प्रमोट करने का निर्णय लिया गया है। यूपी में अब तक कोरोनावायरस के 19मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें आगरा में 8, नोएडा में 4 व लखनऊ 5व गाजियाबाद में दो मरीजों का टेस्ट पॉजिटिव मिल चुका है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Lucknow Corona Virus (COVID-19) Namaz Advisory Updates: Maulana Rasheed Firangi Mahali On Muslim community Over Namaz Advisory


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2QuV1sl

SHARE THIS

Facebook Comment

0 comments: