लखनऊ. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार शाम एक ट्वीट कर सबको हैरान कर दिया था कि वह इस रविवार को सोशल मीडिया छोड़ने का विचार कर रहे हैं। पीएम के इस बयान के बाद विरोधी दलों की तरफ से तरह तरह के कमेंट आने शुरू हो गए थे। वहीं, समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भी पीएम मोदी पर तंज कसा है। अखिलेश ने कहा है कि सामाजिक संवाद के रास्ते छोड़ने की बजाए साहेब को सत्ता का मोह और लगाव छोड़ने के बारे में सोचना चाहिए।
सपा अध्यक्ष ने ट्वीट किया, 'सामाजिक संवाद के रास्ते बंद करने की सोचना अच्छी नहीं है बात... छोड़ने के लिए और भी बहुत कुछ सार्थक है साहब... जैसे सत्ता का मोह-लगाव, विद्वेष की राजनीति का ख़्याल, मन-मर्ज़ी की बात, चुनिंदा मीडिया से करवाना मनचाहे सवाल और विश्व विहार कृपया इन विचारणीय बिंदुओं पर भी करें विचार!
इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया था, 'इस रविवार को अपने सोशल मीडिया अकाउंट फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब को छोड़ने की सोच रहा हूं। आप सभी को आगे जानकारी दूंगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ट्वीट पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने तंज कसा था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को नसीहत देते हुए राहुल गांधी ने कहा कि नफरत को छोड़िए सोशल मीडिया को नहीं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/38lgdqD
0 comments: