वाराणसी. भारत में भी अलग-अलग शहरों में कोरोनावायरस का दायरा लगातार बढ़ते देख इससे बचने के लिए एहतियात बरतने की सलाह दी जा रही है। इस बीच बाबा विश्वनाथ की नगरी काशी में भक्तों ने अपने प्रिय भगवान को भी कोरोना के प्रकोप से बचाने के लिए मास्क लगाने के साथ विग्रहों को न छूने वाले पोस्टर लगाए हैं। अब जब कोरोना वायरस का असर पूरे देश में दिख रहा है तो इससे बचाव के लिए भक्तों ने एहतियात बरतने के बंदोबस्त किए हैं।
'भगवान सुरक्षित रहेंगे, तभी हम भी सेफ'
बनारस के पक्का महाल यानी पुरानी काशी के प्रह्लाद घाट स्थित प्रह्लादेश्वर मंदिर में भक्तों ने शिवलिंग को मास्क से ढक दिया है। मंदिर के बाहर लगाए गए पोस्टर में लिखा है कि भक्त मूर्तियों को न छुए, फिलहाल ऐसे ही पूजा करें। भक्तों का कहना है कि भगवान सुरक्षित रहेंगे, तभी हम भी सुरक्षित रहेंगे।
प्रह्लाद घाट पर बने काशी के प्रमुख शिवालयों में शामिल प्रह्लादेश्वर महादेव मंदिर में भगवान शिव के अलावा प्रह्लाद, विष्णु, शीतला, जगन्नाथ और नृसिंह की मूर्तियां हैं। प्रह्लाद घाट पर वैशाख माह के शुक्लपक्ष एकादशी से पांच दिवसीय नृसिंह मेला आयोजित होता है। पूर्णिमा की झांकी का दृश्य सबसे खास होता है।
जागरूकता का भी संदेश
रवीन्द्र का कहना था किकोरोना वायरसका असर अब दुनिया में बढ़ रहा है।यह वायरस छूने से फैलता है. लिहाजा लोगों को जागरूक करने के लिए भगवान को भी मास्क पहनाया गया है।ताकि लोग भी इस वायरस को लेकर जागरूक रहे।लोग हाथ मिलाने से बचें और अफवाह न फैलाएं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2THetnN

0 comments: